Just In
- 1 hr ago
केस तो बनता है शो में करीना कपूर खान ने खुद को बताया सबसे स्पेशल, बोलीं- मैं खुद एक गिफ्ट हूं
- 2 hrs ago
अपनी नई पारी को लेकर उत्साहित हैं अभिनव शुक्ला और युविका चौधरी, इस शो में आएंगे नजर
- 3 hrs ago
85 करोड़ बजट और 2 करोड़ कमाई, यहां जानें साल 2022 की सबसे बड़ी फ्लॉप बॉलीवुड फिल्में
- 4 hrs ago
Bigg Boss 16 के लिए सलमान खान की फीस 1000 करोड़, चार गुना अधिक डिमांड, चौंकाने वाली रिपोर्ट!
Don't Miss!
- News
RAIPUR: सीएम भूपेश बघेल ने स्मार्ट रीडिंग रूम का किया भूमिपूजन, 6.5 करोड़ की लागत से तैयार होगा प्रोजेक्ट
- Finance
बहुत जरूरी है ITR E-Verification, मिलेंगे कई फायदे, यहां जानिए सभी
- Automobiles
दिल्ली में एक दिन में डिलीवर हुई 75 सिट्रोन C3 एसयूवी, खूब हो रही है बिक्री
- Lifestyle
Hartalika Teej 2022: इस शुभ मुहूर्त पर करें हरतालिका तीज की पूजा, बरसेगी महादेव की कृपा
- Education
REET Result 2022 Latest Updates: रीट रिजल्ट 2022 कब आएगा, मेरिट लिस्ट कट ऑफ समेत पूरी डिटेल देखें
- Travel
भारत के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर
- Technology
AC में फिट कर दें ये छोटू डिवाइस, बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम!
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
काजोल का वेब सीरीज़ डेब्यू: डिज़्नी हॉटस्टार पर बेहद इंटेंस ड्रामा में आएंगी नज़र, डायरेक्टर भी हुए फाईनल
इस समय लगभग सभी बड़े स्टार्स ओटीटी और वेब सीरीज़ की ओर रूख कर चुके हैं जहां उन्हें दर्शकों का काफी बड़ा वर्ग मिल रहा है और उनकी पहचान को भी मज़बूती मिल रही है। अब काजोल अभी अपने वेब सीरीज़ डेब्यू के लिए तैयार हो चुकी हैं। ये वेब सीरीज़, डिज़्नी हॉटस्टार के लिए बनाई जा रही है और इसे डायरेक्ट करेंगे द फैमिली मैन के लेखक सुपर्ण वर्मा।
पीपिंग
मून
की
एक
एक्सक्लूसिव
रिपोर्ट
की
मानें
तो
काजोल
की
ये
वेब
सीरीज़
एक
40
साल
की
औरत
की
कहानी
होगी
जो
कि
परिस्थितियों
से
मजबूर
होकर
अपने
बच्चों
के
लिए
काम
करने
निकलती
है।
इसके
बाद
किस
तरह
वो
राजनीति,
क्राईम
और
परिवार
के
बीच
में
उलझेगी,
यही
इस
सीरीज़
की
कहानी
होगी।
ये
सीरीज़
कई
सीज़न
की
होगी
और
इसमें
काजोल
के
एक
पत्नी
और
मां
के
सफर
की
कहानी
को
बेहद
इंटेंस
ड्रामा
में
तब्दील
किया
जाएगा।
हालांकि,
ऐसे
प्लॉट
पर
कई
कहानियों,
पिछले
कुछ
सालों
में
वेब
सीरीज़
पर
देखी
जा
चुकी
हैं
तो
ये
देखना
दिलचस्प
होगा
कि
सुपर्ण
वर्मा,
काजोल
के
साथ
इस
कहानी
को
कितनी
अलग
तरीके
से
परदे
पर
ला
पाते
हैं।

ओटीटी पर हो चुका है डेब्यू
गौरतलब है कि काजोल का ओटीटी डेब्यू 2021 में फिल्म त्रिभंग के साथ हो चुका है। ये फिल्म भी तीन पीढ़ियों की तीन मज़बूत औरतों की कहानी थी जिसकी कड़ी थीं काजोल। फिल्म में काजोल, उनकी मां और उनकी बेटी की कहानी थी जिसे एक सूत्र में पिरोया गया था। फिल्म को डायरेक्ट किया था रेणुका शहाणे ने। काजोल की मां के किरदार में थीं तन्वी अज़मी और बेटी के किरदार में थीं मिथिला पाल्कर।

शॉर्ट फिल्म में भी ध्यान खींचा
इसके अलावा, काजोल ने देवी नाम की एक शॉर्ट फिल्म से भी सबका ध्यान खींचा था। ये शॉर्ट फिल्म प्रोड्यूस की थी काजोल के बेस्ट फ्रेंड निरंजन अईयंगर ने। इस शॉर्ट फिल्म को ढेरों अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था और काजोल को काफी तारीफें मिली थीं। उनकी फिल्म त्रिभंग को भी काफी पसंद किया गया था लेकिन फिल्म को ज़्यादा लाईमलाइट नहीं मिल पाया था।

ऑफर हुई थी आर्या
काजोल को राम माधवानी ने सुष्मिता सेन स्टारर मशहूर वेब सीरीज़ आर्या भी ऑफर की थी। लेकिन तब राम माधवानी इस कहानी को फिल्म के रूप में बनाना चाहते थे। काजोल इस फिल्म को हां करने ही वाली थीं कि फिर कुछ निजी कारणों से उन्हें इस फिल्म को रिजेक्ट करना पड़ा। इसके बाद राम माधवानी ने इस कहानी को वेब सीरीज़ में तब्दील कर दिया और सुष्मिता सेन को इसके लिए अप्रोच किया।

आखिरी बार परदे पर जीता दिल
बड़े परदे पर काजोल ने आखिरी बार दिल जीता था 2020 में अजय देवगन स्टारर तान्हाजी द अनसन्ग वॉरियर के साथ। इस फिल्म में काजोल, तान्हाजी की पत्नी के किरदार में थीं। दर्शकों ने पहली बार, काजोल को विशुद्ध मराठी अवतार में देखा था और उन्हें इस रूप में बहुत पसंद किया गया। काजोल को इस किरदार के लिए उतनी ही तारीफें मिलीं जितनी अजय देवगन को। काजोल को इस फिल्म का दूसरा स्तंभ कहा गया।

अगली फिल्म की तैयारी
अगर अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो काजोल अपनी अगली फिल्म सलाम वेंकी की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं सुपरस्टार रेवती। फिल्म में काजोल के साथ विशाल जेठवा, आहना कुमार और अनंत महादेवन दिखाई देंगे। फिल्म का एक शेड्यूल पूरा हो चुका है।

अफवाहों से भरी थी गपशप गली
इस बीच अफवाहें ये भी थीं कि राजकुमार हिरानी ने अपनी अगली फिल्म के लिए शाहरूख खान और काजोल को अप्रोच किया है। दर्शकों ने ये खबर सुनी तो वो काफी उत्साहित हो गए थे। लेकिन काजोल ने इन खबरों का खंडन कर दिया। अब ये फिल्म अनाउंस हो चुकी है। फिल्म का नाम है डंकी और फिल्म की हीरोइन काजोल नहीं बल्कि तापसी पन्नू हैं। लेकिन काफी समय तक काजोल के इस फिल्म की हीरोइन होने की चर्चा थी।
-
हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने बिकिनी में कराया फोटोशूट, अकेले में देखिए फोटो और वायरल वीडियो
-
लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने और बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर आर माधवन का रिएक्शन-'लोगों की पसंद में बदलाव आया है'
-
राघव जुयाल के साथ अफेयर के सवाल पर शहनाज गिल का मुंहतोड़ जवाब- क्या हम रिश्ते में हैं?