इस फिल्म का टाइटल अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने सजेस्ट किया था, जो शशि कपूर की फिल्म 'चोर मचाये शोर के एक गाने से लिया गया था। वह गाना था 'ले जायेंगें ले जायेंगें दिल वाली दुल्हनियां ले जायेंगें'
दिलवाले दुल्हिनया ले जायेंगे से जुडी रोचक और अनसुनी सच्ची बातें-फिल्म का टाइटल
/top-listing/top-interesting-facts-about-ddlj-फिल्म-का-टाइटल-2-9831-958.html
2.
इंडो अमेरिकन लव स्टोरी
इस फिल्म में पहले आदित्य चोपड़ा 'टॉम क्रूज' को राज के रोल के लिए लेना चाहते थे। वह इंडो अमेरिकन लव स्टोरी को परदे पर दिखाना चाहते थे लेकिन उनके पिता यश चोपड़ा ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था।
दिलवाले दुल्हिनया ले जायेंगे से जुडी रोचक और अनसुनी सच्ची बातें-इंडो अमेरिकन लव स्टोरी
/top-listing/top-interesting-facts-about-ddlj-इंडो-अमेरिकन-लव-स्टोरी-2-9832-958.html
आनंद बक्शी द्वारा लिखा गया गाना 'मेरे ख्वाबों में जो आये' को आदित्य चोपड़ा 24 बार रिजेक्ट कर चुके थे बाद में इस गाने को फिल्म में ले लिया गया। इस गाने में काजोल जो व्हाइट स्कर्ट पहनी थीं, वो पहले थोड़ी बड़ी थी लेकिन आदित्य चोपड़ा चाहते थे यह स्कर्ट थोड़ी छोटी हो, तो वहीँ सेट पर बैठे मनीष मल्होत्रा ने इसे सेट पर ही काट कर छोटा कर दिया था।
दिलवाले दुल्हिनया ले जायेंगे से जुडी रोचक और अनसुनी सच्ची बातें-काजोल की स्कर्ट
/top-listing/top-interesting-facts-about-ddlj-काजोल-की-स्कर्ट-2-9833-958.html