'वो सिकंदर ही दोस्तों कहलाता है, हारी बाजी को जीतना जिसे आता है' यह गाना सुनते ही हमें इस फिल्म के दृश्य साफ दिखने लगते हैं, फिल्म में स्कूल के दिनों को, बखूभी दर्शाया गया है, साथ ही दोस्ती क्या है इसके भी मायने बताये गए है।
टॉप 10 कॉलेज जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्में-Jo Jeeta Wohi Sikandar
/top-listing/top-10-college-life-based-bollywood-movies-jo-jeeta-wohi-sikandar-2-14860-1550.html
कॉलेज डेज की बात हो और हम 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्म की बात न करें ऐसा तो हो ही नही सकता है। फिल्म में 3 मेजर स्टार, शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को लीड रोल में दिखाया गया था। इस फिल्म में कॉलेज लाइफ को बहरीन तरीके से फिल्माया गया है।
टॉप 10 कॉलेज जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्में-Kuch Kuch Hota Hai
/top-listing/top-10-college-life-based-bollywood-movies-kuch-kuch-hota-hai-2-14861-1550.html
जैसे-जैसे साल बीतते गए वैसे वैसे कॉलेज के की लाइफ भी इन्हैंस होती गई, टीचर्स और स्टूडेंट यूनियन को आप शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' में देख सकते हैं। सच में कॉलेज लाइफ काफी ज्यादा रोमांचक होती है।
टॉप 10 कॉलेज जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्में-Main Hoon Na
/top-listing/top-10-college-life-based-bollywood-movies-main-hoon-na-2-14862-1550.html