निमृत कौर अहलूवालिया ने टीवी शो छोटी सरदारनी में मेहर कौर ढिल्लों गिल और सहर कौर गिल बब्बर का दोहरा किरदार निभाया है। निमृत पेशे से वकील और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और अब वह साल 2022 में बिग बॉस 16 के घर में प्रवेश ले चुकी हैं।
टीना दत्ता से लेकर एमसी स्टेन तक बिग बॉस 16 के शो में आग लगाने को तैयार हैं ये कंटेस्टेंट-Nimrit Kaur Ahluwalia
/top-listing/tina-dutta-to-mc-stan-these-contestants-will-set-the-fire-on-bigg-boss-16-show-nimrit-kaur-ahluwalia-2-16302-1708.html
अब्दु को संसार के सबसे छोटे कद वाले सिंगर के रूप में जाना जाता है। रोजिक बॉलीवुड के दीवाने वह कई बॉलीवुड हस्तियों से भी मिल चुके हैं। अब्दु के नाम सबसे छोटे कद का गायक होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। इनके यूट्यूब चैनल का नाम अवलोड मिडिया है। अब्दु बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की है।
टीना दत्ता से लेकर एमसी स्टेन तक बिग बॉस 16 के शो में आग लगाने को तैयार हैं ये कंटेस्टेंट-Abdu Rozik
/top-listing/tina-dutta-to-mc-stan-these-contestants-will-set-the-fire-on-bigg-boss-16-show-abdu-rozik-2-16304-1708.html
प्रियंका चाहर चौधरी को लोकप्रिय धारावाहिक उडारिया में तेजो संधू की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। प्रियंका साल 2022 में बिग बॉस 16 में एक कंटेस्टेंट बन कर आयीं हैं।
टीना दत्ता से लेकर एमसी स्टेन तक बिग बॉस 16 के शो में आग लगाने को तैयार हैं ये कंटेस्टेंट-Priyanka Chahar Choudhary
/top-listing/tina-dutta-to-mc-stan-these-contestants-will-set-the-fire-on-bigg-boss-16-show-priyanka-chahar-choudhary-2-16301-1708.html