साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म 'सुपर 30' एक ऐसे टीचर की कहानी है, जो अपने सपने के टूटने के बाद 30 निचले और गरीब तीस बच्चों को चुनता है और उन्हें पढ़ाता है और वे सभी 'आई आई टी' एंट्रेंस परीक्षा में अव्वल आते है। ऋतिक इसमें टीचर 'आनंद कुमार' की भूमिका निभाते हुये नज़र आये है।
Teacher\'s Day Special Best Bollywood Movies-Super 30
/top-listing/teachers-day-special-best-bollywood-movies-super-30-2-7565-720.html
आमिर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'तारे ज़मीन पर' एक आठ वर्षीय छात्र ईशान नंदकिशोर अवस्थी (दर्शील सफरी) की कहानी है, जिसमे उनके टीचर बने आमिर खान बच्चे ईशान को डिस्लेक्सिया से उबारने में मदद करते है। ये फिल्म निराशा से आशा की ओर ले जाती है और अंत में, हर दर्शक को आँसू में मुस्कुराते हुए छोड़ जाती है।
Teacher\'s Day Special Best Bollywood Movies-Taare Zameen Par
/top-listing/teachers-day-special-best-bollywood-movies-taare-zameen-par-2-7566-720.html
'चक दे! इंडिया' शाहरुख खान की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। सुपरस्टार, जिसे अपनी रोमांटिक भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, ने राष्ट्रीय भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान के चरित्र को चित्रित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरी फिल्म के दौरान, उन्होंने अद्भुत संवाद दिए, जो लैंगिक समानता के बारे में है, "कभी हार नहीं मानों, भले ही दुनिया आपके खिलाफ खड़ी हो, खुद पर विश्वास करके सफलता प्राप्त करो!"
Teacher\'s Day Special Best Bollywood Movies-Chak De India
/top-listing/teachers-day-special-best-bollywood-movies-chak-de-india-2-7567-720.html