twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    महिला दिवस विशेष: महिला किरदारों ने रचा इतिहास..

    |

    आज महिला दिवस है ऐसे में उन महिलाओं का जिक्र ना हो जिन्होंने किरदारों में सजकर महिलाओं की समस्या, उसकी खूबसूरती, उसकी अच्छाई और बुराई को लोगों और समाज के सामने रखा, जिसके कारण कुछ हद तक समाज की सोच में बदलाव आया है। जी हां हम बात कर रहे टीवी चैनलों पर चल रहे डेली सोप की। जो धड़ल्ले से द्रोपदी की साड़ी की तरह चले जा रहे हैं बिना कहीं रूके, सुंदरता और कामयाबी के साथ।

    कहते हैं टीवी और फिल्मों में वो ही दिखाया जाता है जो कि समाज में घटित हो रहा है जो काफी हद तक सही भी है।आज टीवी चैनलों पर ऐसे बहुत सारे शो हैं जो कि समाज में फैली कुरीतियों को लोगों के सामने ला रहे हैं। टीवी पर महिला किरदार और नारी प्रधान शो का बोलबाला है।

    जानते हैं क्यों? क्योंकि टीवी चैनलों की आधे से ज्यादा दर्शक महिला वर्ग है। जो कि डेली सोप की कहानी को कहीं ना कहीं अपने जीवन से जोड़कर देखती है। उसे लगता है कि जो किरदार कहानी में हैं वो उसका चेहरा है।

    आजकल हर लड़की टीवी शो की हिरोईन की तरह सजना चाहती है, संवरना चाहती है। यह रवैया छोटे शहरों में बहुतायत में देखा जा रहा है। जिसके चलते कहीं-कहीं चीजें सफल भी हुई हैं। लड़कियों ने शो की हिरोईन को कॉपी करते-करते अन्याय के खिलाफ बोलना भी शुरू कर दिया है।

    आईेये टीवी शो के ऐसे ही अमर किरदारों को हम दिल से सलाम करें।

    English summary
    International Women's Day is being celebrated on March 8. It is a special day for all women. Here Are some Special Tv soaps Women.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X