twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बिग बॉस में डॉली बिंद्रा की वापसी जरूरी?

    By Jaya Nigam
    |

    बिग बॉस की खलनायिका के घर से बाहर होने के बाद बिग बॉस सूना-सूना लगता है। बिग बॉस की सबसे झगड़ालू, अभद्र और खरी-खोटी सुनाने बाली डॉली ज्यादातर दर्शकों को धारावाहिक की ओर खींचती थी। उनकी श्वेता तिवारी और समीर से हुई बहस, मनोज तिवारी से तना-तनी और सारा-अली को सुनाई गई खरी-खरी बिग बॉस के घर का मुख्य आकर्षण बन गए थे।

    इसके अलावा ट्विटर पर फराह खान का कमेंट भी आया कि बिग बॉस से डॉली के जाने के बाद इस प्रोग्राम से बेहतर और मनोरंजक आस्था चैनल लग रहा है। फराह ने ट्विटर पर लिखा है कि डॉली को देख कर मेरे मुंह से उफ, ओहो, और कुछ भी कहो बंदी में दम है जैसे शब्द निकलते थे। इसलिए डॉली को घर में लाने के लिए फिलर से लोगों को वोट डालने चाहिए क्योंकि डॉली के बिना से मजेदार तो आस्था चैनल है।

    डॉली के लिए आजकल एक जुमला पॉपुलर हो चला है कि “love her or hate her, you definitely can't avoid her"। वैसे डॉली को दर्शकों के वोट्स के आधार पर ही बाहर निकाला गया था। लेकिन अब दर्शकों की बिग बॉस में दोबारा वापसी के लिए डॉली का घर में आना जरूरी हो गया।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X