Just In
- 9 min ago
Shraddha Arya : कुंडली भाग्य की संस्कारी बहू ने पारी की सारी हदें, अकेले में बेडरूम में टॉवल के साथ
- 18 min ago
Birthday Special : सिर्फ देसी ही नहीं कई विदेशी एक्टर-क्रिकेटर्स से भी जुड़ चुका है प्रीति जिंटा का नाम
- 26 min ago
तबीयत बिगड़ने के बाद Ileana D'cruz हुईं अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसा है एक्ट्रेस का हाल
- 49 min ago
Priyanka Chopra ने पहली बार दुनिया को दिखाया बिटिया का चेहरा, हूबहू पापा निक जैसी हैं Malti, देखें First Pic
Don't Miss!
- News
Defence Budget 2023: पनडुब्बी, ड्रोन, जेट्स...नये हथियारों के लिए खुलेगा खजाना, कैसा रहेगा रक्षा बजट?
- Finance
Savings Account पर मिल रहा FD जितना ब्याज, होगी तगड़ी कमाई
- Education
B.Com ई-कॉमर्स में कैसे बनाएं करियर, जानें टॉप कॉलेज और उनकी फीस के बारे में
- Automobiles
Zakir Khan: कॉमेडियन जाकिर खान ने खरीदी 1 करोड़ की रेंज रोवर, इस खास अंदाज की हो रही तारीफ; जानें
- Lifestyle
इन 5 वजहों के कारण शादी से दूर भागते हैं मर्द
- Technology
WhatsApp Messages : डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज को कैसे पढ़ें,जाने ये आसान से टिप्स
- Travel
Delhi-Mumbai Expressway: भारत में बनकर तैयार हुआ दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, मिलेंगी ये सुविधाएं...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद के हाथ लगी काली जाली, लपेट कर कैफे में पहुंची और...
Urfi javed Black Transparent Look: फैशन सेंसेशन उर्फी जावेद कई दिनों से चित्रा वाघ के साथ हुए विवाद को लेकर छाई हुई हैं। अब इसी बीच उर्फी ने अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर कर दिया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी का ये लुक काफी बोल्ड है। ऐसे में उर्फी के लुक के साथ साथ उनका ये अंदाज भी सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। इसके साथ ही फैंस उर्फी के इस लुक की और भी तस्वीरों और वीडियो की डिमांड कर रहे हैं।
उर्फी
की
लेटेस्ट
तस्वीर
सामने
आई
उर्फी
की
इस
लेटेस्ट
तस्वीर
में
आप
देख
सकते
हैं
कि
उर्फी
ब्लैक
कलर
की
जाली
को
अपने
बदन
पर
लपेटे
दिखाई
दे
रही
हैं।
उर्फी
ने
इस
तस्वीर
पर
जो
कैप्शन
दिया
है
उससे
साफ
है
कि
वो
कैफ
में
है
और
कैफे
के
कैमरा
में
अपने
लुक
को
मोबाइल
कैमरा
से
कैप्चर
करती
दिखाई
दे
रही
हैं।

उर्फी
का
लुक
इस
दौरान
उर्फी
के
मास्क
से
लेकर
हर
चीज
एक
ही
जाली
से
बनी
है।
उर्फी
जावेद
ने
इस
दौरान
अपने
लुक
को
बालों
का
जूड़ा
और
डे
लाइट
मेकअप
के
साथ
पूरा
किया।
इस
दौरान
जिस
किसी
की
भी
नजर
उर्फी
पर
पड़ी
रही
है
वो
उनकी
इस
तस्वीर
को
थम
कर
देख
रहा
है।
सोशल
मीडिया
पर
रहती
हैं
खूब
एक्टिव
उर्फी
जावेद
सोशल
मीडिया
पर
खूब
एक्टिव
रहती
हैं
और
आए
दिन
अपने
एक
से
बढ़कर
बोल्ड
वीडियो
फैंस
के
साथ
शेयर
करती
रहती
हैं।
उर्फी
जावेद
के
फैंस
को
उनके
लुक्स
का
काफी
बेसब्री
से
इंतजार
रहता
है।
ऐसे
में
ये
हसीना
भी
अपने
फैंस
को
सरप्राइज
देने
में
पीछे
नहीं
रहती
है
और
एक
से
बढ़कर
एक
शानदार
एक्सपेरिमेंट
करती
रहती
हैं।
चित्रा
वाघ
ने
लगाया
था
उर्फी
पर
अश्लीलता
का
आरोप
आपको
बता
दें
कि
चित्रा
वाघ
ने
कुछ
दिनों
पहले
उर्फी
पर
अश्लीलता
का
आरोप
लगाते
हुए
पुलिस
में
शिकायत
दी
थी।
इसके
साथ
ही
चित्रा
ने
उर्फी
को
गिरफ्तार
करने
की
मांग
की।
चित्रा
का
कहना
था
कि
उर्फी
बोल्ड
कपड़े
पहन
कर
मुंबई
की
सड़कों
पर
अश्लीलता
फैला
रही
हैं।
ऐसे
में
भला
उर्फी
भी
कहां
चुप
बैठने
वाली
थीं।
नहीं
थम
रही
उर्फी
चित्रा
की
लड़ाई
उन्होंने
नए
साल
की
शुरुआत
में
बिना
किसी
का
नाम
लिए
हुए
लिखा
था,
'नंगा
नाच
जारी
रहेगा।'
उर्फी
की
इस
बात
से
चित्रा
को
काफी
गुस्सा
आया
था।
इसके
बाद
चित्रा
ने
मुंबई
में
एक
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
कर
कहा
था
कि
वह
उर्फी
को
सबक
सिखाना
चाहती
हैं।
उन्होंने
मुंबई
पुलिस
कमिश्नर
से
मिलकर
उर्फी
के
खिलाफ
शिकायत
दर्ज
कराई
थी।