सुनकर हैरानी हुई ना, हमें भी हुई थी। लेकिन जो खबरें सामने आ रही हैं उससे तो यही अनुमान लगाया जा रहा है कि खेल-खेल में खेल बिगड़ गया। दरअसल लंदन के विवादास्पद रियलिटी शो बिग ब्रदर को लेकर इस समय पब्लिक के बीच काफी शोर-शराबा मचा हुआ है।
शो के प्रतिभागी डेनियल एकनीज जिनकी उम्र 31 साल के आस-पास है के ऊपर अपने ही शो की प्रतिभागी मौनिक अमीन जिनकी उम्र 23 साल है, के साथ रेप का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है शो की शूंटिग के पहले शो के प्रतिभागियों ने जमकर शराब पार्टी का मजा लिया था। जिसके बाद डेनियल खासे नशे में थे। वो शूटिंग शुरू होने के बाद, लाइव शो में डेनियल नशे की हालत में मौनिक के बेड में घुस गये और उसका जबरदस्ती रेप कर डाला।
इस पूरे सीन को लोगों ने लाइव देखा जिसके बाद तो बवाल मचना तय ही था। जिस समय डेनियल यह घृणित कार्य कर रहे थे उस समय मौनिक भी नशे के चलते बेहोश थी। लोगों के शोर-शराबे के बाद पुलिस स्टूडियो पहुंची और मौनिक से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज Subscribe to Filmibeat Hindi.