twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अलग परिवेश में काम करते हैं टीवी कलाकार : रोनित

    |

    टीवी कलाकार अबीर गोस्वामी की अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत ने टीवी कलाकारों के काम करने की अवधि और प्रतिकूल परिस्थितियों में काम करने के मुद्दे पर सवाल खड़ा कर दिया है।

    छोटे पर्दे पर 15 सालों से भी ज्यादा समय से काम कर रहे अभिनेता रोनित रॉय कहते हैं कि टीवी धारावाहिकों और दूसरे कार्यक्रमों के सेट पर काम की परिस्थितयां और शूटिंग की अवधि पूरी टीम के लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक और खतरनाक है।

    लोकप्रिय धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' में काम कर चुके रोनित कहते हैं, "टीवी कलाकार अकल्पनीय परिस्थितियों में काम करते हैं। हमें 14 से 16 घंटों तक लगातार काम करना पड़ता है। धारावाहिक 'अदालत' में काम करते समय मुझे कचरे के ढेर के पास कई घंटों तक शूटिंग करनी पड़ी थी। मैं सोचने पर मजबूर हो गया कि शूटिंग के सेट पर कितनी तरह की खतरनाक बीमारियां हमें हो सकती हैं।"

    Ronit Roy

    रोनित कहते हैं कि सेट पर टीम के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला भोजन भी ऐसा होता है कि जिसे आप खा ही नहीं सकते, लेकिन इस बारे में कुछ किया भी नहीं जा सकता।

    उन्होंने कहा, "मैं तो सेट का खाना छूता भी नहीं हूं। मेरी पत्नी घर से खाना भेजती है, चाहे मैं जहां कहीं भी शूटिंग कर रहा हूं। लेकिन हर किसी के साथ ऐसा सम्भव नहीं है। सेट पर बहुत से लोग घर से खाना लेकर नहीं आ पाते हैं।"

    छोटे पर्दे के अभिनेता अबीर गोस्वामी की मौत शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से हुई। उन्होंने 'कुसुम' और 'प्यार का दर्द है' जैसे धारावाहिकों में काम किया था।

    रोनित ने कहा, "मुझे नहीं मालूम शायद अनुकूल परिस्थितियों में काम करने से अबीर गोस्वामी अधिक दिनों तक जीते, लेकिन हमें तो मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलतीं, ज्यादा की बात तो दूर है। इसी वजह से मेरे भी स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    English summary
    TV actors work in unimaginable conditions said Ronit Roy.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X