twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    टॉप चैनल्स की लिस्ट में स्टार प्लस नंबर वन

    |

    Top Most TV Channels
    हाल ही अपने नये रियेलिटी शो सत्यमेव जयते के अलावा सबसे ज्यादा टीआरपी बंटोर रहे धारावाहिकों ये रिश्ता क्या कहलाता है, दिया और बाती हम, और 'साथिया साथ निभाना' के चलते स्टार प्लस लगातार टॉप चैनल्स की लिस्ट में सबसे ऊपर की पॉजीशन पर बरकरार है।

    पिछले हफ्ते अफवाहें थी कि स्टार प्लस अपने दो बेहतरीन धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है और प्रतिज्ञा को बंद करने करने जा रहा है। पर चैनल ने इसे सिर्फ एक अफवाह बताया। दरअसल टीआरपी बढ़ाने के लिए अक्सर ऐसी खबरें फैला दी जाती हैं ताकि दर्शक आखिरी एपिसोड देखने के लिए सीरीयल देखें।

    स्टार प्लस के बाद नंबर दो पर से खिसकर सोनी नंबर चार पर चला गया और अपने डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीज़न दो के चलते जी टीवी फिर से नंबर दो पर आ गया। डीआईडी के अलावा जी टीवी पर हाल ही में शुरु हुए धारावाहिक पुनर्विवाह और फिर सुबह होगी भी टॉप के सीरियल्स में शामिल हैं।

    नंबर तीन पर वायाकॉम 18 का चैनल कलर्स और सोनी टीवी अपने ऑल टाइम फेवरेट सीआईडी और क्राइम पेट्रोल के चलते नंबर चार की पॉजिशन पर है। हाल ही में इंडियन आइडल 6 को फ्लोर पर लाने के बावजूद सोनी टीवी की टीआरपी में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई है।

    इसके अलावा सब टीवी नंबर 5 पर, लाइफ ओके नंबर 6 पर, सहारा वन नंबर 7 पर और स्टार उत्सव नंबर 8पर है।

    टॉप धारावाहिकों में दिया और बाती हम, डीआईडी लिटिल मास्टर पहले और दूसरे नंबर पर हैं।

    तीसरे नंबर पर साथिया साथ निभाना, चौथे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है, पांचवे पर सीआईडी है। इनके अलावा बालिका वधू, एक हजारों में मेरी बहना है, क्राइम पेट्रोल, उतरन और पुनर्विवाह नंबर छह से लेकर नंबर दस के पायदान पर हैं।

    English summary
    Star Plus is still at Number One position in Top Channels List this year. Zee tv is at number 2 and Sony is at number 4.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X