twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Top 5 reality Shows: 2022 में इन 5 रियलिटी शो को दर्शकों ने किया पसंद, छाए सलमान से बिग बी तक

    |
    Reality Shows 2022

    2022 खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। यह साल फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में खास रहा है। बॉलीवुड में जहां कई बड़ी फिल्में फ्लॉप हो गईं और ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान रह गए वहीं, टेलीविजन की दुनिया में भी इस साल कई रियलिटी शो आए तो कई पुराने पुराने रियलिटी शो आज भी दर्शकों के पसंदीदा हैं।

    2022 में कई ऐसे रियलिटी शो हैं जिनके मौजूदा सीजन को दर्शकों ने पसंद किया है और यह रियलिटी शो शुरुआत से ही टीआरपी गेम में भी अच्छे रैंक पर रहे हैं। खासकर कई शो की अगर बात करें तो वो सालों भर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहे हैं और वो ट्रेंड का हिस्सा तक रहे हैं। फिर चाहे 'द कपिल शर्मा शो' हो या फिर 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन का चिरपरिचित अंदाज में सवाल पूछना हो।

    इसलिए हम आज पूरे साल की समीक्षा कर उन टॉप 5 रियलिटी शोज की लिस्ट लेकर आए हैं जो, लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 सीरियल में जगह बनाने कामयाब रहे हैं। इनकी बादशाहत को कोई और टक्कर देता नहीं दिख रहा है। यहां देखें पूरी लिस्ट-

    द कपिल शर्मा शो

    द कपिल शर्मा शो

    कपिल शर्मा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। 'द कपिल शर्मा शो' को सालों से लोग पसंद करते आए हैं और ब्रेक के बाद नए फॉर्मेट के साथ भी दर्शकों ने इस शो पसंद किया है। कपिल शर्मा और उनकी टीम को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है.

    कौन बनेगा करोड़पति

    कौन बनेगा करोड़पति

    कौन बनेगा करोड़पति का जादू साल 2000 से लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। 2022 में इस रियलिटी के 14वें सीजन को भी अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया। टीआरपी के खेल में केबीसी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।

    बिग बॉस 16

    बिग बॉस 16

    सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस साल कई ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं जिन्हें बिग बॉस में देखना दर्शकों को दिलचस्प लग रहा है। वहीं, हमेशा की तरह शो में लड़ाई, झगड़े, चीखना, चिल्लाना और लव एंगल भी है।

    इंडियन आइडल

    इंडियन आइडल

    इंडियन आइडल में भी एक से बढ़कर एक प्रतिभागी आए हैं। लोगों को इस रियलिटी शो में बेहद दिलचस्पी है। शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज हैं

    खतरों के खिलाड़ी

    खतरों के खिलाड़ी

    हर साल की तरह इस साल भी खतरों के खिलाड़ी को काफी पसंद किया गया। तुषार कालिया इस साल शो के विनर रहे वहीं रोहित शेट्टी ने अपने ही अंदाज में शो को होस्ट किया जो लोगों को काफी पसंद भी आता है।

    English summary
    Top 5 Reality Shows: in 2022 these reality shows ruled on trp chart, got immense love from audience
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X