twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बिग बॉस 6 में एंट्री पाने को बेकरार टीनएजर्स

    |

    बिग बॉस शुरू नहीं हुआ कि विवादों ने जन्म लेना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों खबर आयी थी कि इस बार के सीजन में बच्चों और किशोरों को भी बिगबॉस हाउस में जगह दी जायेगी। जिसको लेकर लोगों ने एतराज जताना शरू कर दिया है, जहां लोगों का कहना है बिग बॉस चलता ही इसलिए है क्योंकि वहां फूहड़ और अश्लील संवाद होते है, लोग खुले आम निजी संबंधो पर चर्चा करते है, लोग एक-दूसरे को सरे आम गालियां देते हैं। ऐसे में इस शो में बच्चों और किशोरों को कैसे शामिल किया जा सकता है? क्या इसके चलते बच्चों और किशोरों की मानसिकता दुष्प्रभावित नहीं होगी? लेकिन वहीं दूसरी ओर किशोरों की प्रतिक्रिया ठीक बड़ो से उलट थी।

    Big Boss 6

    हमने यानी वनइंडिया ने जब किशोरों से इस बारे में बात की तो पता चला वो लोग बिगबॉस हाउस में आने को काफी बेकरार है। सेंट जॉस इलाहाबाद में 9th में पढ़ने वाली गीतिका मिश्रा और अपू्र्वा श्रीवास्तव ने हमसे कहा यह तो बहुत बढ़िया मौका है, पैसा कमाने का। बाकी रियलिटी शो में तो प्रतिभा काम आती है, बिग बॉस में तो केवल किस्मत से ही काम चल जाता है, अगर करोड़पति बनने के लिए थोड़ी सी गाली भी खा ली जाये तो व्यक्ति को परवाह नहीं करनी चाहिए। उन्हें तो इस बात से काफी खुशी मिली है कि बिगबॉस का मंच ऐसा कुछ करने की कोशिश कर रहा है। अगर ऐसा होता तो वो दोनों जरूर अपना भाग्य आजमायेगीं।

    आपको बता दें कि बिग बॉस के पिछले दो सीजन तो इस कदर अमर्यादित थे जिसके चलते शो के टाईमिंग को रात नौ बजे खिसका कर रात 11 बजे कर दिया गया था ताकि इसका गलत असर बच्चों औऱ परिवार पर ना पड़े वैसे अभी बिग बॉस की टीम और कलर्स चैनल की ओर से इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है।

    लेकिन टीआरपी और आधुनिकता के युग में कुछ भी संभव है क्योंकि कलर्स के बहुचर्चित डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा...में बाल कलाकार दर्शील सफारी और अवनित ने हिस्सा लेकर साबित कर दिया कि वो अपने हूनर के बलपर बड़ो को चुनौती दे सकते हैं?

    अगर उन्हें डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था तो वो किड सेक्शन में जा सकते थे लेकिन उन्होंने बड़ो के साथ मुकाबला करके सीमाएं तोड़ी। झलक तो फिर भी प्रतिभा का मंच है लेकिन बिग बॉस से तो प्रतिभा कोसों दूर रहती है। देखना दिलचस्प होगा कि तमाम विरोध के बावजूद निर्मातागण बच्चों और टीनएजर्स की एंट्री बिगबॉस हाउस में करा पाते हैं कि नहीं?

    English summary
    Teenagers is Ready For Bigg Boss 6. According to reports, child And Teenagers celebrities will also participate in Bigg Boss 6. खबर है कि बिग बॉस 6 में बच्चों और किशोरों को भी बिगबॉस हाउस में जगह दी जायेगी। जिसे लेकर किशोरवर्ग काफी उत्साहित है।
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X