twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सुर-क्षेत्र में आज से छिड़ेगा भारत-पाक के बीच सुर संग्राम

    |

    कलर्स के सबसे ज्यादा विवादित शो सुर क्षेत्र का टेलीकास्ट आज रात 7:30 पर होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक सिर्फ क्रिकेट के मैदाम में ही जंग छिड़ती थी लेकिन आज पहली बार भारत और पाकिस्तान के सिंगर अपनी अपनी आवाज के जरिये एक दूसरे के हराने की कोशिश करेंगे। भारत के सिंगरों की टीम के कैप्टन होंगे हिमेश रेशमिया और पाकिस्तान के सिंगरों की टीम के कैप्टन होंगे युवा दिल के पसंदीदा गायक आतिफ असलम।

    सुर क्षेत्र में आशा भोंसले अम्पायर की तरह काम करेंगी। यानी की इस शो से बाहर कौन जाएगा इसको फाइनल डिसीशन आशा भोंसले ही लेंगी। इस शो से पाकिस्तान गायिका आबिदा परवीन और बांग्लादेशी गायिका रुना लैला भी जुड़ी हुई हैं। हाल ही में हुए शो के प्रेस कांफ्रेंस में आशा भोंसले, रुना लैला और आबिदा परवीन तीनों एक साथ नज़र आईं।

    Sur Kshetra

    आशा भोंसले ने राज ठाकरे की सेना मनसे को सीधे कोई जवाब ना देते हुए पीटीआई से कहा "मैं इस शो में एक अंपायर की तरह होंगी जिसका काम होगा फील्ड में फैसला लेना का। मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहना चाहती। संगीत को अमीर गरीब, धर्म में बांधा नहीं जा सकता। हम जहां भी अच्छे गाने सुनते हैं उसकी प्रशंसा करते हैं। "

    पिछले कुछ समय से राज ठाकरे की सेना मनसे ने इस शो को टेलीकास्ट होने से रोकने की पूरी कोशिश की साथ ही शो की जज आशा भोंसले को भी इस शो से अलग हो जाने को कहा लेकिन शो की सिंगर आशा भोंसले ने इस शो को ना छोड़ते हुए आखिर इसके टेलीकास्ट को शुरु करा ही दिया। ज्ञात हो कि आज आशा भोंसले का 79वां जन्मदिन भी है। अपने जन्मदिन के दिन ही उनका ये शो भी शुरु हो रहा है।

    English summary
    Asha Bhosle will celebrate her 79th birthday with her Show Sur Kshetra that is going to start tonight. She has hit back at Raj Thackeray the chief of Maharashtra Navnirman Sena, saying music is beyond religion and boundaries.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X