TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
Must read..सुनील की तगड़ी प्लानिंग..कपिल का खेल खत्म!
हर तरफ इन दिनों केवल सलमान खान के ट्यूबलाइट स्पेशल शो को ही लेकर चर्चा जोरों पर है। हाल ही में इस दो घंटे के महाएपिसोड की तस्वीरें सामने आयी।
इसमें एक तरफ जहां सुगंधा मिश्रा,अली असगर और डॉ संकेत भोसले बेहद अलग किरदार में दिखाई दे रहे हैं। वहीं सुनील ग्रोवर अपने सबसे लोकप्रिय किरदार डॉ.मशहूर गुलाटी के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं।
OMG..सलमान खान के साथ KISS..सुपरस्टार एक्ट्रेस..वीडियो VIRAL
गौरतलब है कि सलमान खान के इस ट्यूबलाइट प्रमोशन का सबसे अधिक फायदा केवल सुनील ग्रोवर और अली असगर को हो रहा हैं। लेकिन इनके इस नए शो ने कपिल शर्मा शो को ऐसा नुकसान पहुंचाया है जिसका अंदाज लगाना मुश्किल है।
इस शो का प्रसारण 18 जनवरी को रात 9 से 11 बजे किया जाने वाला है। इस शो के चलते इस तारीख को कपिल शो ऑफ एयर कर दिया जाएगा। भले ही यह केवल एक दिन की बात हो।
लेकिन क्या आपको पता है कि इसका असर कपिल शर्मा के करियर और स्टारडम पर पड़ सकता है जो कि कपिल के लिए बुरी खबर लेकर आ सकती है। यहां देखें एक खास रिपोर्ट..
कपिल के शो पर खतरा
ऐसी खबर है कि ट्यूबलाइट स्पेशल एपिसोड की टीआरपी के बाद ही यह फैसला किया जायेगा कि सुनील और बाकी के कॉमेडियन के बलबूते पर नया शो लाया जा सकता है या नहीं। अगर ऐसा हुआ तो इसका खामियाजा कपिल के शो को ऑफ एयर होकर भुगतना पड़ सकता है।
सुनील का पलड़ा भारी
कपिल और सुनील के बीच 2 महीने से चल रहे इस विवाद के बाद से ही सुनील की डिमांड लाइव शो से लेकर एक गेस्ट कॉमेडियन के तौर पर बड़ी है जो कि पहले कपिल के खाते में होती थी।
निगेटिव इमेज
सलमान खान के कपिल शो पर आने से ना कहने के बाद ही ट्यूबलाइट स्पेशल शो की प्लानिंग की गयी थी। अब सलमान ने सुनील और अली असगर के साथ 2 घंटे का महा एपिसोड लेकर आ रहे हैं। इसका असर कपिल की इमेज को निगेटिव बना सकता है। वैसे भी वह लगातार किसी ना किसी विवाद का हिस्सा बने हुए हैं।
स्टारडम पर असर
कपिल शो को सुनील शो के कारण ऑफ एयर किया जाएगा इसका सीधा असर कपिल के स्टारडम पर होगा जो कि उन्हें अपने शो के बलबूते पर ही मिला है।
कपिल शो की लोकप्रियता पर खतरा
कपिल को द कपिल शर्मा बनाने में सबसे बड़ा योगदान केवल कपिल के शो का ही रहा है। अगर यह शो ऑफ एयर हो जाता है तो पुराने स्टारडम को पाना कपिल के लिए बेहद कठिन होगा।
फिरंगी पर असर
किस किसको प्यार करूं के बाद फिरंगी कपिल की दूसरी फ़िल्म है। यह तो साफ जाहिर है कि सुनील से हुए विवाद का असर फिरंगी पर पड़ सकता है।
टीआरपी शो की जान
यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि फ़िलहाल द कपिल शर्मा शो की टीआरपी ही अब कपिल शो का भविष्य तय कर सकती है। वैसे भी टीआरपी रेटिंग में पिछले वीक कपिल शो नंबर 5 पर पहुंचा था। वो भी सुनील के जाने के लगातार कई वीक तक टॉप टीआरपी से कपिल शो बाहर ही रहा है।