twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2017 का सबसे कंट्रोवर्शियल टीवी शो...50 हजार लोगों का हंगामा..बड़ा फैसला..

    By Prachi Dixit
    |

    हाल ही में शुरू हुए टीवी शो पहरेदार पिया की को लेकर हंगामा शुरू है। इस शो में 9 साल के बच्चे की 18 साल की लड़की से शादी दिखाये जाने की कड़ी आलोचना हो रही है।

    साथ ही शो में इन दोनों के हनीमून सीक्वेंस से दर्शक खासे नाराज हैं।यहां तक कि अब यह शो जल्द बंद भी हो सकता है। पहरेदार पिया की को बंद कराने के लिए change.org पर एक कैंपेन शुरू किया गया।

    Pehredaar Piya Ki

    स्मृति ईरानी को एड्रेस करते हुए शो को बंद कराने के लिए एक याचिका भी दायर की गई थी। इस पर एक्शन लेते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्शन लेते हुए ब्रॉडकास्ट‍िंग कंटेंट कप्लेंट्स काउंसिल (BCCC) को पत्र लिखा है।

    पहरेदार पिया की' पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर 50,000 से अधिक लोगों ने एक ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं।टीवी दर्शक मानसी जैन ने चेंज.ओआरजी पर यह याचिका शुरू की।

    उन्होंने लिखा कि इस शो का टेलीकास्ट रात 8.30 बजे सोनी टीवी पर हो रहा है। इस शो की कहानी पर ऐतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि इस शो को पूरे देश को खारिज कर देना चाहिए।इसका असर बच्चों पर पड़ेगा।

    एक नाराज टीवी दर्शक मानसी ने याचिका में लिखा है, पहरेदार पिया की का प्रसारण प्राइम टाइम में रात साढ़े आठ बजे सोनी टीवी पर हो रहा है।

    जिसमें 10 साल का एक बच्चा अपने से दोगुनी उम्र की एक लड़की से प्यार करता है, उसका पीछा करता है और उसकी मांग में सिंदूर भर देता है।पूरे देश को इसे खारिज कर देना चाहिए।

    बहरहाल,क्या आपको पता है कि ऐसे कौन से शो हैं जिन्हें कंंटेंट के चलते पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था...यहां देखिए...

    English summary
    I & B Minister Smriti Irani Takes Action Against Controversial TV Show Pehredaar Piya Ki..Here read full news
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X