twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सौतेले पिता पर पलक तिवारी का बड़ा आरोप- मां श्वेता तिवारी अकेले घर चलाती हैं, भाई का खर्च नहीं उठाया !

    |

    श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने पहली दफा अपने पिता के संबंध में बात की है। श्वेता तिवारी और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली के बीच हुए विवाद पर पलक तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में पलक तिवारी ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया और इस पर खुलकर बात की।

    Recommended Video

    Palak Tiwari ने कसा तंज, सौतेले पापा पर लगाए आरोप, कहां मेरी मां Shweta ने घर चलाया | FilmiBeat

    Palak Tiwari, Shweta Tiwari,

    अपने भाई रेयांश की पढ़ाई को लेकर पलक तिवारी ने कहा कि मेरा अंतिम मकसद यही है कि मेरे परिवार के लिए ऐसा काम करना है कि उन्हें कभी किसी चीज की चिंता ना करनी पड़े। पलक तिवारी ने आगे कहा कि मेरी मां हमेशा अकेली कमाने वाली रही हैं। मैं उस दबाव को उनके पीछे से हटाना चाहती हूं। मैं अपने भाई और उसकी शिक्षा जीवन भर दे सकूं।

    मैं अपनी मां के मेडिकल बिल का भुगतान कर सकती हूं

    मैं अपनी मां के मेडिकल बिल का भुगतान कर सकती हूं

    पलक तिवारी ने कहा कि मैं अपनी मां, नाना के मेडिकल बिल के साथ नानी के मेडिकल बिल का भुगतान कर सकती हूं। मैं अपने परिवार के लिए वह इंसान बनना चाहती हूं जिस पर वह भरोसा कर सकें। मेरे परिवार को जो कुछ भी चाहिए मैं वो इंसान बन सकूं।

    पलक तिवारी ने मां पर बोली ये बात

    पलक तिवारी ने मां पर बोली ये बात

    पलक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे पता है कि मेरी मां को रेयांश को घर पर रखना पसंद नहीं है। उनका बहुत प्यारा रिश्ता है। परिवार में अगर कोई उसके अनुसार कमा रहा होता है तो वह उसके साथ घर में रहतीं।

    मां भाई को छोड़कर काम पर जाती हैं

    मां भाई को छोड़कर काम पर जाती हैं

    मुझे मेरे भाई के लिए यही चाहिए। मुझे पता है कि वह उसे छोड़कर काम पर चली जाती हैं। मुझे पता है कि वह इतना काम करती हैं। गौरतलब है कि साल 2019 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

    श्वेता तिवारी ने शादी टूटने पर कहा

    श्वेता तिवारी ने शादी टूटने पर कहा

    श्वेता तिवारी ने अपनी शादी टूटने पर कहा था कि मुझ पर कई जिम्मेदारियां हैं। मुझे कई लोगों का ख्याल रखना है। मैं किसी भी तरह के दुख में नहीं डूब सकती हूं। मेरी बेटी, मेरा बेटा पूरा घर मुझे ही देखना पड़ रहा है। घर में कमाने वाली मैं सिर्फ हूं।

    English summary
    Palak Tiwari, Shweta Tiwari, Abhinav Kohli, Television,श्वेता तिवारी,पलक तिवारी, अभिनव कोहली, टेलीविजन
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X