twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    श्वेता तिवारी पर एक्स कर्मचारी ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, बोला- मेरा फोन भी नहीं उठाती

    |

    एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बड़ी कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई हैं। कुछ दिन पहले श्वेता के पति अभिनव कोहली ने उन पर बेटे को छिपा कर रखने का आरोप लगाया था। श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने मानहानि का लीगल नोटिस भी भेजा है। इसके बाद श्वेता पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। श्वेता का मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल है। इसी स्कूल के एक्स कर्मचारी राजेश पांडे ने श्वेता पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है।

    एक चैनल से हुई बातचीत में राजेश पांडे ने ये जानकारी दी है कि वे श्वेता तिवारी के एक्टिंग स्कूल में साल 2012 से एक्टिंग सिखाने का काम कर रहे थे। राजेश पांडे ने ये साफ तौर पर कहा कि दिसंबर 2018 की सैलरी उन्हें नहीं दी गई है। उनके टीडीएस का भी पैसा अभी तक जमा नहीं किया गया है।

    Shweta Tiwari

    राजेश पांडे ने दुखी होकर ये कहा कि उन्होंने श्वेता तिवारी के स्कूल में इतने साल काम किया और उन्हें बदले में सिर्फ धोखा ही मिला है। राजेश ने ये भी जानकारी दी कि उन्होंने कई बार श्वेता से बात करने की कोशिश की। वो अब उनका फोन भी नहीं उठा रही हैं। कोरोना लॅाकडाउन के कारण उनके पास पैसे भी नहीं बचे और घर का किराया देने में भी उन्हें काफी दिक्कत हो रही है।

    श्वेता ने अभी तक इस पूरे मामले पर अपनी तरफ से कोई सफाई नहीं दी है। श्वेता के पति अभिनव कोहली ने राजेश पांडे के इल्जाम को सही ठहराया है। उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि राजेश पांडे दो साल से श्वेता से पैसे मांग रहा है। श्वेता ने राजेश पांडे के 50 हजार रुपए नहीं दिए हैं।

    जान ने कहा पिता ने कोई संपर्क नहीं रखा, भड़के कुमार सानू- अपने नाम से मेरा नाम हटा ले वोजान ने कहा पिता ने कोई संपर्क नहीं रखा, भड़के कुमार सानू- अपने नाम से मेरा नाम हटा ले वो

    राजेश को श्वेता पैसे देने से इंकार कर रही हैं। राजेश के पास श्वेता के खिलाफ सारे सबूत मौजूद हैं। फिलहाल श्वेता तिवारी ने इस संंबंध में अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

    English summary
    Shweta Tiwari accused of fraud ex employee send legal notice husband Abhinav kohli comment ,here read all the details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X