twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सत्‍यमेव जयते: आमिर ने दिखाया समस्‍याओं से जूझती पुलिस का दर्द

    |

     Satyamev Jayate Episode 2: How to make the police force people friendly
    मुंबई। बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्‍टनिस्‍ट और सुपर स्‍टार एक्‍टर आमिर खान ने सामाजिक मुद्दों पर आधारित अपने टीवी कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' के दूसरे सीजन का दूसरा एपिसोड आज यानि रविवार को 11 बजे प्रसारित हुआ। आमिर ने आज अपने कार्यक्रम में दुनिया बदलाव चाहती है, बदलाव क्यों नहीं हो पाता उसके तरीकों के बारे में बताया।

    जड़ में क्या समस्या है उसे दिखाया। सत्‍यमेव जयते के आज के इस एपिसोड में पुलिस की जिंदगी के बारे में दिखाया गया। कार्यक्रम में दिखाया गया कि जो पुलिस जनता की रक्षा करती है वह खुद कितनी सुरक्षित है। शो में पहले पुलिस में जुड़े एक अधिकारी अभिनव कुमार ने बताया लोगों को सुरक्षित रखने की जिम्मादारी तो है पर उसके लिए कोई जरूरतें होती है जो सरकार ने नहीं दी है। जैसे कि पेट्रोल, गाडियों की कमी और मैन पावर ही नहीं होती।

    पुलिस वालों को 150 लीटर पेट्रोल दिया जाता है। पर वह तो सिर्फ 15 दिन चलता है बाकि कोई दिन जो खुद पुलिस अधिकारी को ही जुगाड लगाना पड़ता है। मतलब कि खुद पैसे लेने पड़ते है या फिर किसी से मदद मांगे कभी कभी हकुमत भी चलानी पड़ती है।

    दूसरे मेहमान आईपीएस आफिसर प्रकाश सिंह ने बताया कि हम पर राजनीतिक दवाब होता है जिस कारण कभी गिरफ्तार, तबादला, प्रमोशन, चार्जशीट किस पर करनी है या नहीं आदि बातों पर राजनीति से जुड़े लोग हम पर कंट्रोल करते हैं। जिस कारण हम खुद जनता की सेवा नहीं कर पाते। अगर कोई ईमानदार है तो उसका ट्रांसफर कर दिया जाता है। राजनीति से जुड़े लोगों का दवाब कम हो उसके लिए एक सुप्रीम कोर्ट ने कानून बनाया पर वह सिर्फ कागजों पर रह जाता है।

    English summary
    Aamir Khan is back with his issue based show 'Satyamev Jayate' which had created a stir in the society with its first episode. In more ways than one, each of the episodes stirred the inner conscience among many of us.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X