twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Shocking..टीवी की बहू..पाकिस्तान जेल में बंद..

    हाल ही में बिग बॉस फेम सारा खान के पाकिस्तान जेल में बंद होने की खबर के बीच सारा ने खुद एक नया खुलासा किया है।

    By Prachi Dixit
    |

    सपना बाबुल का विदाई और बिग बॅास से फेम बटोरने के बाद इन दिनों सारा खान किसी शो को लेकर नहीं। बल्कि एक नए विवाद को लेकर चर्चा में हैं।

    सारा खान कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान गई हुई थी। वहां पर वह अपने नए पाकिस्तानी शो की शूटिंग के सिलसिले में पहुंची थी। लेकिन किन्हीं कारणों के कारण सारा को वहां पर कानूनी हालातों का सामना करना पड़ा।

    >कॉन्ट्रैक्ट के जाल में फंसे सुनील ग्रोवर...कपिल शर्मा शो में वापसी..लेकिन शर्त...

    ऐसी खबर भी आयी थी कि सारा खान को कुछ दिन जेल में भी बिताना पड़ा था। इसके पीछे की वजह बिना वीजा के पाकिस्तान में रुकना था। सारी की खबर टीवी इंडस्ट्री के लिए चौंकाने वाली थी।

    इन सबसे बावजूद सारा ने इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं दी। ना ही उनके जेल में रहने की खबर पर किसी भी तरह की पुष्टि कहीं से भी नहीं की गई।

    sara khan

    लेकिन अब सारा ने इन सारी बातों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि यह सब बेकार की अफवाह है। यह बेबुनियाद है। इस खबर में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। हां, मुझे कुछ दिनों के लिए वहां पर कानूनी कारणों से रहने के लिए कहां गया था।

    मगर मैं जेल में बंद नहीं थी। बहरहाल,ये तो बात सारा ने साफ कह दी कि उन्हें जेल नहीं हुई थी। इसके साथ एक और बाद साफ होती है कि सारा को पाक में किसी ना किसी कानूनी पचड़े का सामना जरूर करना पड़ा।

    Shock..शादी के बाद किडनैपिंग..नायरा-कार्तिक का EXCLUSIVE रोमांस..सिर्फ यहां..

    वैसे आपको बता दें कि टीवी की दुनिया में रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ दिलचस्प है। खासकर टीवी एक्ट्रेस की। यकीन नहीं होता तो यहां देखिए। टीवी की हिट बहू की कंट्रोवर्सी..

    English summary
    TV popular actress Sara Khan was put behind the bars in Pakistan..Here read shocking story of the day..
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X