Just In
- 41 min ago
फिर बदली 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट, आलिया- रणवीर की फिल्म के लिए करना पड़ेगा इतना इंतजार!
- 2 hrs ago
बॉलीवुड के इन स्टार्स की ट्विटर बायो भी काफी कुछ कहती है, गौर किया आपने
- 2 hrs ago
जरूरत से भी कम कपड़ों में गदर ढाती दिखीं ये हसीनाएं, तस्वीरें देखेंगे तो बोलेंगे 'उफ्फ'!
- 2 hrs ago
60 की उम्र में 38 साल के बॉयफ्रेंड के साथ सरेआम 'चुंबन' करती नजर आई ये हीरोइन
Don't Miss!
- Lifestyle
Hair Care Tips: बालों की समस्या को दूर करने के लिए फायदेमंद है रतनजोत, जानिए ऑयल और हेयर मास्क बनाने की विधि
- News
त्रिकोणीय सीरीज में भारत ने गंवाया ख़िताब का मौका, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने हराया
- Finance
Budget 2023 : शिक्षा के क्षेत्र में क्या हुए बड़े ऐलान, जानिए सबकुछ
- Automobiles
गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा तो डाॅक्टर ने लगा दी 70 लाख की कार में आग, जानें क्या है मामला
- Education
ये हैं लखनऊ के TOP सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट
- Technology
Realme GT Neo 5 में पर्पल LED लाइट, 9 फरवरी को होगा लॉन्च
- Travel
घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
गुलाबी सूट में सपना चौधरी ने कंधे से सरकाया दुपट्टा, हैवी फिगर देख लोग भरने लगे आहे
Sapna Choudhary Latest Photos: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ठुमको का आज भी फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। सपना चौधरी भी अपने फैंस के साथ आए दिन एक से बढ़कर एक शानदार वीडियो शेयर करती रहती हैं। हालांकि इस बार सपना चौधरी ने अपने फैंसी लुक से हर किसी को दिलों की घंटी बजा दी है। सपना चौधरी ने लेटेस्ट तस्वीरों में अपना ऐसा देसी अंदाज दिखाया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में सपना चौधरी अपनी वेट गेन वाली फिगर को बेबाक अंदाज से फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।
तस्वीरों
को
दिया
ये
कैप्शन
इन
तस्वीरों
को
शेयर
करते
हुए
सपना
चौधरी
ने
जो
कैप्शन
दिया
है
वो
भी
काफी
खास
है।
वीडियो
को
शेयर
करते
हुए
सपना
चौधरी
ने
लिखा,
"गुलाबो
छोरी"
सपना
चौधरी
की
इस
तस्वीरों
को
फैंस
जमकर
लाइक
और
शेयर
कर
रहे
हैं।
इसके
साथ
ही
कमेंट
सेक्शन
में
सपना
की
तारीफों
के
साथ-साथ
उनके
इस
दौरान
के
और
भी
तस्वीरों
और
वीडियो
की
डिमांड
कर
रहे
हैं।
सोशल
मीडिया
पर
खूब
एक्टिव
रहती
हैं
सपना
चौधरी
बता
दें
कि
सपना
चौधरी
सोशल
मीडिया
पर
काफी
एक्टिव
रहती
हैं
और
फैंस
के
साथ
आए
दिन
अपने
खूबसूरत
लुक्स
की
तस्वीरें
और
वीडियो
शेयर
करती
रहती
हैं।
इसके
साथ
ही
सपना
अब
भले
ही
देहाती
स्टेज
और
रागिनी
परफॉर्मेंस
में
ना
दिखाई
देती
हो
लेकिन
सपना
की
डिमांड
हाई
क्लास
इवेंट्स
में
बढ़ती
जा
रही
हैं।
सपना
चौधरी
हरियाणा
की
सबसे
ज्यादा
फीस
वसूलने
वाली
डांसर
बन
गई
हैं।
सपना
चौधरी
का
करियर
सपना
चौधरी
भले
ही
अब
पहले
की
तरह
रागिनी
परफॉर्मेंस
में
बेहद
खम
दिखाई
देती
हो
लेकिन
उनके
फैंस
उन्हें
आज
भी
इस
फॉर्म
में
काफी
मिस
करते
हैं।
आज
भी
लोग
सपना
चौधरी
को
सिर्फ
रागिनी
के
तौर
पर
ही
सबसे
ज्यादा
पहचानते
हैं।
सपना
चौधरी
अपने
डांस
फॉर्म
से
इतनी
ज्यादा
फेमस
हो
गई
थीं
कि
उन्हें
बिग
बॉस
का
ऑफर
मिल
गया
था
और
उन्होंने
शानदार
गेम
भी
खेला।
इसके
बाद
सपना
बॉलीवुड
सॉन्ग्स
में
भी
परफॉर्म
करती
दिखाई
दीं।