Just In
- 5 min ago
PICS: तैमूर के अरमान मामू की रोका सेरेमनी, देखिए बेहद प्यारी तस्वीरें
- 48 min ago
बेंगलुरू एयरपोर्ट पर बैठकर करीना कपूर हुईं भाई अरमान जैन की रोका सेरेमनी के लिए तैयार
- 2 hrs ago
शोले की मशहूर एक्टर गीता सिद्धार्थ काक का निधन, गरम हवा के लिए मिला था नेशनल अवार्ड
- 13 hrs ago
मिस वर्ल्ड 2019 : मिस जमाईका टोनी एन सिंह ने जीता खिताब, भारत की सुमन राव तीसरे स्थान पर
Don't Miss!
- News
नागरिकता संशोधन एक्ट: सरकार का समर्थन देने वाली AGP का बड़ा बयान
- Sports
IND vs WI: वनडे सीरीज के पहले मैच में शिवम दुबे ने किया ODI डेब्यू
- Finance
आरबीआई : पीएनबी के बैड लोन में 2,617 करोड़ रुपये का फर्क
- Automobiles
यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां
- Technology
PhonePe ने पार किया 5 अरब से अधिक ट्रांजैक्शन का आंकड़ा
- Lifestyle
रोज रोज की नहीं रहेगी टेंशन, महीने में सिर्फ एक बार लेनी होगी ये गर्भनिरोधक पिल
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
मेरे पास कोई Sad Story नहीं थी इसलिए मुझे डांस इंडिया डांस से निकाल दिया गया - दंगल एक्ट्रेस सान्या
दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को डांस का कितना शौक है ये उनके वायरल वीडियो से फैन्स समझ ही चुके हैं। अब चैट शो सन ऑफ एबिश में बातचीत के दौरान, सान्या ने टीवी के सबसे चर्चित डांस शो डांस इंडिया डांस के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया। सान्या ने बताया कि इस शो में वो टॉप 100 में अपनी जगह बना चुकी थीं।
इसके बाद प्रोडक्शन के लोगों ने उनसे उनकी Sad Story पूछी जिससे सुनकर लोग इमोशनल हो सकें और आंसू बहा सके और शो को टीआरपी मिल सके। सान्या ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई रोने धोने वाली कहानी नहीं थी तो उन्हें शो से निकाल दिया गया।
बाद में उन्होंने शो पर कुछ लोगों को कहते देखा कि उनके मां बाप डांसिंग के खिलाफ हैं जबकि सान्या ने खुद उनके माता पिता को उस प्रतिभागी को सेट पर छोड़ने आते हुए देखा था। सान्या ने आगे कहा कि ये सारे रियलिटी शो इस तरह लोगों के इमोशन के साथ खेलते हैं और अपनी टीआरपी बढ़ाते हैं।
वैसे सान्या ने तो दंगल और बधाई हो जैसी फिल्मों के साथ अपना अलग मुकाम बना लिया है लेकिन सान्या का मानना है कि वो सबसे पहले एक डांसर हैं। इसी वजह से वो डांस इंडिया डांस का हिस्सा बनना चाहती थीं। जानिए इस शो से टॉप प्रतिभागी जो आज सुपरस्टार हैं -

शक्ति मोहन
शक्ति मोहन ने अपनी शुरूआत डांस इंडिया डांस से शुरू की थी लेकिन इसके बाद वो चैनल वी के शो दिल दोस्ती और डांस का हिस्सा बनीं और दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया।

सलमान यूसुफ खान
सलमान यूसुफ खान ने अपनी शुरूआत डांस इंडिया डांस के साथ की थी। इसके बाद वो झलक दिखला जा में कोरियोग्राफर के तौर पर नज़र आए और रेमो डीसूज़ा की फिल्म एबीसीडी से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।

धर्मेश येलांडे
धर्मेश एक डांस स्कूल चलाते थे और उनके सिखाए बच्चे डांस इंडिया डांस के पहले और दूसरे सीज़न में सेलेक्ट हुए। जब वो खुद प्रतिभागी बनकर दूसरे सीज़न में सामने आए तो फिर जो सफर शुरू हुआ वो आज तक नहीं थमा है।

पुनीत पाठक
पुनीत भी डांस इंडिया डांस के मंच से ही अपने करियर की शुरूआत कर चुके हैं। इसके बाद डांस प्लस के जज बनने से पहले वो कई शो में कोरियोग्राफर के तौर पर नज़र आए थे।

कुंवर अमर
कुंवर अमर ने डांस इंडिया ़डांस से अपनी शुरूआत की और फिर अपने करियर को एक्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। चैनल वी के शो दिल दोस्ती डांस के बाद वो स्टार प्लस के शो नामकरण में भी दिखाई दिए।

अलीशा सिंह
अलीशा सिंह ने अपनी शुरूआत डांस इंडिया डांस से की इसके बाद वो फराह खान की असिस्टेंट बन गईं। अब अलीशा, सलमान खान से लेकर वरूण धवन तक को अपने कदमों पर नचाती हैं।

बिन्नी शर्मा
बिन्नी शर्मा ने अपनी शुरूआत डांस इंडिया डांस के साथ की जिसके बाद वो ज़ी टीवी के ही कुछ शो में नज़र आईं।

फैज़ल खान
फैज़ल ने अपनी शुरूआत डांस इंडिया डांस के लिटिल मास्टर्स के साथ की थी इसके बाद वो टीवी का जाना माना चेहरा बन गए।

राघव जुयाल
राघव जुयाल को उनके डांस फॉर्म के लिए शाहरूख खान तक जानते हैं। आज राघव टीवी के सबसे प्यारे और अजीज़ होस्ट में से एक माने जाते हैं।

सनम जौहर
सनम जौहर ने भी अपनी शुरूआत डांस इंडिया डांस के मंच से की थी लेकिन आज वो जाने माने कोरियोग्राफर हैं और सलमान खान तक को पर्सनल ट्रेनिंग दे चुके हैं।

मोहेना सिंह
मोहेना सिंह ने अपनी शुरूआत डांस इंडिया डांस के मंच से की थी लेकिन अब वो ये रिश्ता क्या कहलाता है नाम के सीरियल में कीर्ति का पैरेलल किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं।