TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
B Grade फिल्मों में दयाबेन के साथ 7 सुपरस्टार्स ने की ऐसी हरकत, तस्वीरें चौंका देंगी !
सुपरस्टार की फेहरिस्त में शामिल होना आसान नहीं है। हर स्टार्स के पीछे की एक कहानी है। जो कई बार चौंका देती है तो कई बार ऐसी सच्चाई सामने लाती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि फिल्मों के ऐसे कौन से स्टार्स हैं जो अपने करियर के शुरुआती दिनों में बी ग्रेड यानी कि एडल्ट फिल्में कर चुके हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फेहरिस्त में टीवी के कई नामी चेहरे भी शामिल हैं। दयाबेन से लेकर श्वेता तिवारी तक। कई ऐसे स्टार्स हैं जो कि करियर के चढ़ान पर एडल्ट फिल्मों का हिस्सा बनने से परहेज नहीं कर पाए। गुजराती से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक।
इन स्टार्स को जहां भी जब भी स्क्रीन पर खुद को दिखने का मौका मिला। वे ये करते आए हैं। फिर चाहे उन्हें स्क्रीन पर सारी हदें पार क्यों ना करनी पड़े। चलिए फिर आपको ज्यादा इंतजार नहीं करवाते हैं। यहां देखिए उन सभी स्टार्स के नाम और उनकी बी ग्रेट फिल्मों की एक झलक..
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया यानी कि टीवी की पुरानी कोमोलिका। वह बिग बॅास 6 की विनर भी रह चुकी हैं। नाम कमाने से पहले उर्वशी बी ग्रेड फिल्म में काम कर चुकी हैं। आज भी उनके बोल्ड सीन यू ट्यूब पर तेजी से देखा जाता है।
रश्मि देसाई
रश्मि ने पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' में तपस्या का रोल निभाकर रातों रात सुपरस्टार बनने से पहले वह बी ग्रेड फिल्मों में कई बार बोल्ड और बेड सीन दे चुकी हैं। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी में 'ये लम्हे जुदाई के' जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है।
अर्चना पूरन सिंह
'श्रीमान श्रीमती' और कॅामेडी सर्क में जज की भूमिका में दिख चुकी अर्चना पूरन सिंह भी बी ग्रेड फिल्मों का चेहरा रह चुकी हैं। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बी ग्रेड फिल्मेें की हैं।
सना खान
बिग बॅास से पहले सना खान भी बी ग्रेड की फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।
श्वेता तिवारी
श्वेता भी कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा के किरदार से वाहवाही बटोरने से पहले इस तरह की फिल्में कर चुकी हैं।
दिशा वकानी
तारक मेहता से पहले दिशा वकानी भी इस तरह की फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।
शेखर सुमन
शेखर सुमन भी ऐसी कई ऐसी फिल्में कर चुकी हैं।