twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान पर एक स्टिंग ऑपरेशन और 100 करोड़ में बिक जाएगा ये चैनल

    |

    सलमान खान ने एक टीवी चैनल पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा ठोंक दिया है। और कारण हैं उन पर किया हुआ एक स्टिंग ऑपरेशन। दरअसल, सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले पर एक टीवी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था। और अब सलमान खान ने उस चैनल पर 100 करोड़ का दावा ठोंक दिया है।

    एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने यह मानहानि का केस बॉम्बे हाईकोर्ट में दर्ज कराया है। हालांकि चैनल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि ऐसा कोई स्टिंग वीडियो उसके पास नहीं है।

    salman khan jail

    यह मुकदमा इस साल हाईकोर्ट की डिविज़न बेंच के समक्ष दायर किया गया है, जिसमें सलमान ने दावा किया है कि 1998 में चैनल ने चिंकारा मामले में उनके खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था, जो कि गलत भावना और अपमान के इरादे से किया गया था। सलमान चाहते हैं कि चैनल उस स्टिंग ऑपरेशन को जारी न करे।
    [#OnPoint: संजय दत्त ने सलमान खान के कोर्ट केस पर मारा करारा ताना!]

    स्टिंग ऑपरेशन में चैनल ने कहा था कि गवाह का दावा है कि उन्होंने सलमान को जोधपुर में चिंकारा का शिकार करते हुए देखा है। हालांकि, बाद में गवाह ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी।
    ["शराब पीकर गाड़ी चलाना गलत था...मेरे बेटे को मैंने अच्छे संस्कार नहीं दिए!"]

    वैसे इस केस में सलमान के कई गोलमाल जवाब लोगों को पसंद नहीं आए थे। पढ़िए सलमान के वो बयान जो किसी को हज़म नहीं हुए थे -

    मैं शूटिंग नहीं कर रहा था
    सलमान खान का सबसे ताज़ा बयान है आर्म्स एक्ट केस में जिसमें उन्होंने कहा है कि वो 'कांड' वाले दिन बीमार थे और शूटिंग कर ही नहीं रहे थे।

    सब गवाह झूठे हैं
    जज ने सलमान को कहा कि गवाहों ने सुबूत दिए हैं तो सलमान खान बिना किसी बिनाह के बयान दे चुके हैं कि सारे गवाह झूठे हैं।

    मुझे फंसाया गया
    सलमान खान को फंसाने में किसी को भी को क्यों दिलचस्पी होगी ये हमारी समझ के तो परे है लेकिन सलमान खान को ऐसा लगता है कि उन्हें फंसाया गया है।

    मैंने पानी पिया था
    हिट एंड रन केस में भी सलमान ने काफी अजीब बयान दिए हैं। उनका कहना है कि वो बार में पानी पीने गए थे और उन्होंने कोई शराब नहीं पी।

    बिल झूठे हैं
    सलमान के खिलाफ कोर्ट में उनके बिल पेश किए गए तो सलमान का कहना है कि ये बिल झूठे हैं और उन्होंने पानी ही पिया था।

    ड्राईवर गाड़ी चला रहा था
    अचानक से सलमान खान को ये भी याद आ गया कि गाड़ी वो नहीं उनका ड्राईवर चला रहा था। सलमान बगल वाली सीट पर बैठे थे।

    मैं ड्राईवर की साइड से उतरा
    सलमान खान को ड्राईविंग सीट से उतरते देखा गया लेकिन उनका कहना है कि वो अपनी सीट से ड्राईवर की सीट पर गए और उधर से उतर गए!!!!!!!!!!!!!!!Yell

    मैं भागा नहीं था
    मुद्दा ये नहीं कि एक्सीडेंट हुआ मुद्दा ये भी था कि सलमान खान भाग गए थे। जी हां किसी को मरता छोड़ वो भाग गए थे। नहीं मैं भागा नहीं था वहीं था, ऐसा सलमान का बयान है!

    13 साल का ड्राईवर
    13 साल से वही ड्राईवर जिसने उन पर इतनी बड़ी मुसीबत दे दी। सलमान का आज तक ड्राईवर है। ये being human की लिमिट नहीं हो गई!

    17 साल की याद्दाश्त
    ऐसे ही काला हिरण शिकार में भी सलमान खान को अचानक 17 साल बाद याद आ गया कि वो उस दिन शूटिंग नहीं कर रहे थे। भई वाह Revital वाली याद्दाश्त है!

    English summary
    Salman Khan slams a TV Channel for Rs 100 crore. Files a defamation suit.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X