twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान खान ने किया बिग बॉस 15 का वादा - करोड़ों में बढ़ाई फीस

    |

    बिग बॉस सीज़न 14 अपने आखिरी हफ्ते में सोमवार से एंट्री लेगा। इसके पहले, सलमान खान आखिरी बार बिग बॉस 14 वीकेंड का वार होस्ट करने आए लेकिन आते ही सलमान खान ने फैन्स को खुश कर दिया बिग बॉस 15 की खबर सुनाकर।

    सलमान खान ने शो शुरू करते हुए कहा कि 8 महीने बाद फिर से बिग बॉस आपके सामने नए सीज़न के साथ होगा और फिर से मैं वो सीज़न होस्ट करूंगा अगर कलर्स ने मेरी फीस 15 टका बढ़ाई तो।

    salman-khan-hikes-his-fee-for-bigg-boss-15-makes-an-announcement

    अफवाहों की मानें तो सलमान खान ने बिग बॉस 14 होस्ट करने के लिए 450 करोड़ की फीस ली है। हालांकि ये सारी खबरें अफवाह कह कर दरकिनार कर दी गई। कुछ खबरों की मानें तो सलमान खान ने प्रति एपिसोड 20 करोड़ की फीस ली है।

    जो भी हो, ये तो तय है कि सलमान खान के बिना बिग बॉस का भी कोई वजूद नहीं है। तभी तो फैन्स बस बिग बॉस शुरू होते ही हर दिन का एपिसोड इसी उम्मीद में देखते हैं कि वीकेंड का वार पर सलमान इस पर कैसे रिएक्ट करेंगे।

    टीआरपी में हमेशा टॉप

    टीआरपी में हमेशा टॉप

    जब से सलमान खान ने बिग बॉस होस्ट करना शुरू किया है तब से इस शो का कोई सीज़न ऐसा नहीं गया जिसे टीआरपी से जूझना पड़े। हर साल तीन महीने के लिए कलर्स के इस शो की टीआरपी से कोई टक्कर नहीं ले पाता है।

    भाई की बात मानने का

    भाई की बात मानने का

    शो में सलमान खान सबसे ऊपर हैं। उन्होंने जो कह दिया सो कह दिया। उसके बात उनकी बात मानने के अलावा आपके पास कोई ऑप्शन नहीं होता है। हालांकि कई बार कई प्रतिभागियों ने उनसे बहस कर अपनी बात रखी है।

    भाई का गुस्सा

    भाई का गुस्सा

    भाई को गुस्सा नहीं दिलाने का। क्योंकि अगर एक बार सलमान खान को गुस्सा आ गया तो उसके बाद उन्हें Do whatever you want to do man वाले अवतार में आने में ज़्यादा वक्त नहीं लगता है। इस गुस्से में सलमान कई बार शो छोड़ने की धमकी तक दे चुके हैं।

    मेहमानों की भरमार

    मेहमानों की भरमार

    चूंकि शो के होस्ट सलमान खान हैं, इसलिए शो पर मेहमानों की कोई कमी नहीं रहती है। शाहरूख खान से लेकर रोहित शेट्टी तक हर बड़ा स्टार, सलमान खान के इस घर का मेहमान बन चुका है।

    मज़ाक मज़ाक में बड़ी बातें

    मज़ाक मज़ाक में बड़ी बातें

    हर शनिवार - रविवार, सलमान खान घर के बड़े बड़े मसले यूं चुटकियों में हल कर देते हैं। और जब वो इन बड़ी बड़ी बातों को यूं मज़ाक में हल करते हैं तो फिर ज़ाहिर सी बात है कि हर कोई उनकी इस समझदारी का फैन हो जाता है।

    किया ट्रांसफॉर्म

    किया ट्रांसफॉर्म

    सलमान खान ने इस शो पर कई प्रतिभागियों को ट्रांसफॉर्म किया है। चाहे वो मोनालिसा हों या फिर आम जनता से शो पर पहुंची लोकेश। सलमान ने ना केवल इनका मनोबल बढ़ाया बल्कि सही सलाह दे देकर इन्हें फिट किया।

    लोगों को मिला काम

    लोगों को मिला काम

    सलमान खान ने इस शो से जुड़े कई लोगों के करियर में मदद भी की है। एली एवराम ना सिर्फ सलमान खान के बींग ह्यूमन से जुड़ गईं, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री में काफी काम मिला।

    बन चुके हैं गुरू

    बन चुके हैं गुरू

    सलमान खान अब इस शो पर प्रतिभागियों के गुरू बन चुके हैं। वहीं सलमान खान इन प्रतिभागियों को सीधा रखने के लिए उन्हें काम ना मिलने की धमकी भी देने लगे हैं।

    हर सीज़न बढ़ती है फीस

    हर सीज़न बढ़ती है फीस

    हर सीज़न सलमान खान की फीस बढ़ा दी जाती है और वो भी आराम से शो कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पिछले सीज़न सलमान खान ने बिग बॉस हर एपिसोड के लिए लगभग 9 करोड़ रूपये लिए हैं। और इस सीज़न वो फीस बढ़ी या नहीं, फिलहाल पता नहीं।

    फैन्स के फेवरिट होस्ट

    फैन्स के फेवरिट होस्ट

    सलमान खान फैन्स के फेवरिट होस्ट हैं। उनका मज़ाकिया अंदाज़, उनका गुस्सा और उनका स्वैग उन्हें और उनके शो बिग बॉस को एकदम हट के रियलिटी शो बना देता है। देखते हैं कि सलमान कितने सीज़न, बिग बॉस से जुड़े रहेंगे और फैन्स को इंटरटेन करते रहेंगे।

    English summary
    Salman Khan makes a promise to return as Bigg Boss 15 host but his fees for the next season will shock anyone.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X