twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    भंसाली लाएंगे छोटे परदे पर भी बड़े परदे जैसा मज़ा

    By सोनिका मिश्रा
    |

    Sanjay Leela Bhansali
    [सोनिका मिश्रा]

    ज़रा सोचिए आप अपने घर में बैठे टेलीवीजन का स्विच ऑन करें और आपको धारावाहिक में मूवी थियेटर जैसा साउंड ट्रैक, स्क्रीन प्ले, पिक्चर क्वालिटी देखने को मिले तो कैसा लगेगा आपको? अब ये सिर्फ आपकी सोच में ही नहीं बल्कि जल्द ही हकीकत में भी होने वाला है।

    सिनेमा घरों में अपने दिल को छू देने वाले इफक्टेस क्रिएट करने के लिए मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली जल्द ही छोटे परदे पर भी अपने इस जादू को लेकर आ रहे हैं। भंसाली का यह धारावाहिक एक गुजराती उपन्यास सरस्वती चन्द्रा जो कि गोवर्धनराम माधवरम त्रिपाठी द्वारा लिखी गई थी पर आधारित होगा।

    इस नॉवल को 'सुपर नॉवल' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस उपन्यास को लिखने में कुल 15 साल का वक्त लगा था। 1968 में इस उपन्यास पर एक फिल्म भी बनी थी जिसमें मनीश और नूतन ने अभिनय किया था। यह उपन्यास 20वीं सेंचुरी में रह रहे लोगों के जीवन पर आधारित थी। इसमें उस समय का वर्णन किया गया है जब धीरे-धीरे समाज में पुराने रीति रिवाजों से निकलकर लोग आगे बढ़ रहे थे।

    सूत्रों के अनुसार भंसाली का यह सीरियल गुजराती परिवार की दो बहनों की ज़िदगी पर आधारित होगा। हम दिल दे चुके सनम और देवदास जैसी सुपर हिट फिल्में दे चुके संजय लीला भंसाली अब छोटे परदे पर भी कुछ इसी तरह का इफेक्ट लाना चाहते हैं। इस सीरियल के शूट के लिए भंसाली ने फिल्मों में प्रयोग किए जाने वाले कैमरे और इफेक्टिव लाइट्स का प्रयोग किया है।

    फिल्हाल तो इस सीरियल का पायलट शूट कंप्लीट हो चुका है और अब इसके ओके हो जाने के बाद इस सीरियल के एपिसोड्स का भी शूट शुरू हो जाएगा। इस सीरियल के किरदार कौन होंगे इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

    आमिर के बाद इस साल संजय लीला भंसाली की छोटे परदे पर एंट्री उनके लिए कितनी सफल साबित होगी ये देखना दिलचस्प होगा।

    English summary
    Bollywood director-producer Sanjay Leela Bhansali is now going to make a fiction for television by the end of this year.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X