twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    नितेश पांडे की मौत से बुरी तरह टूटीं रुपाली गांगुली, रोते-बिलखते सदमे में पहुंचीं घर

    |

    Rupali Ganguly

    Rupali Ganguly Crying At Nitesh Pandey Death: नितेश पांडे की अचानक मौत ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। 'अनुपमा' फेम एक्टर का मंगलवार, 23 मई को 51 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। उनके गुजर जाने से फैंस और काम करने वाले साथी भी दुखी नजर आ रहे हैं। उनकी मौत से अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी सदमे हैं।

    नितेश पांडे के अंतिम दर्शन करने और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करने के लिए रुपाली गांगुली उनके घर पहुंचीं। इस दौरान रुपाली बुरी तरह से टूटी और सदमे में दिखाई दे रही थीं। सामने आए वीडियो और तस्वीरों को देखने के बाद साफ है कि रुपाली इस दौरान खुद को संभाली भी नहीं पा रही थीं और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

    रुपाली गांगुली और नितेश पांडे दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे। जहां टीवी सीरियल अनुपमा में रुपाली लीड रोल निभा रहा थीं तो वहीं नितेश भी इस शो का हिस्सा थे। इस शो में वो धीरज कपूर नाम का किरदार निभाते थे। वहीं जब रुपाली को नितेश की गुजर जाने की खबर मिली तो वो हैरान रह गईं। उन्होंने अपने दोस्त को याद किया है और बताया है कि इस महीने की शुरुआत में ही दोनों की मुलाकात हुई थी।

    रुपाली गांगुली ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में उन्होंने नितेश को देखा था। एक फिल्म के गेट टू गेदर के लिए एक्ट्रेस को देरी हो रही थी, तभी उन्होंने नितेश पांडे की कार को जाते हुए देखा। एक्ट्रेस ने उन्हें आवाज लगाई, तो उन्होंने कहा कि वो गाड़ी लेकर आते थे। हालांकि रुपाली ने उनसे घर जाने को कहा, साथ ही कहा कि अगले हफ्ते मुलाकात करते हैं। रुपाली गांगुली ने कहा कि उससे बात किए तीन हफ्ते हो गए और कभी पता नहीं था कि अब वो उनसे कभी नहीं मिलेंगी।

    बहरहाल, नितेश पांडे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-पहचान नाम थे। कई टीवी शोज के साथ-साथ वो फिल्मों में भी नजर आए थे। उन्होंने शाहरुख खान की ओम शांति ओम और सलमान खान की दबंग 2 में भी काम किया था।

    English summary
    Rupali Ganguly badly crying at Nitesh Pandey Death Rupali Ganguly video from Nitesh Pandey Death
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X