twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Bigg Boss 15: राकेश बापट ने शो से बाहर होने पर किया खुलासा- 5 साल पुरानी बीमारी काफी दर्दनाक

    |

    बिग बॅास 15 में इस वीक कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है। बिग बॅास 15 से दो कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए हैं। बिग बॅास 15 में अफसाना खान को शो से बाहर खुद पर चाकू से हमला करने के लिए बाहर किया गया। वहीं दूसरी तरफ राकेश बापट खराब तबीयत के कारण शो से बाहर हो गए। जब वीकेंड का वार पर सलमान खान ने इस बात की घोषणा की तो शमिता शेट्टी इसे काफी दुखी हो गईं। राकेश बापट के फैंस के लिए भी यह खबर बुरी साबित हुई।

    शो से बाहर आने के बाद अपने फैंस के लिए राकेश बापट ने एक प्यारा सा नोट लिखा है। राकेश बापट ने बोला है कि कैसे उनकी 5 साल पुरानी बीमारी वापस लौट कर आ गई है। राकेश बापट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। इस पर राकेश बापट ने लिखा है कि मैं आपको परिवार कहता हूं कि क्योंकि सच्चे दिल से हमारा कनेक्शन बना हुआ है।

    Raqesh Bapat

    मेरे लिए आप सभी दुआएं भेज रहे हैं मैं खुशकिस्मत हूं कि आप लोग मेरी जिंदगी में हैं। राकेश बापट ने आगे लिखा है कि कभी-कभी कई खास मौकों पर परेशानियां आ जाती हैं। ऐसा मेरे केस में हुआ है। आपका प्यार मुझे बिग बॅास में वापस लेकर आया था, लेकिन सेहत की वजह से मैं कम समय तक रुक पाया।

    मेरी 5 साल पुरानी सेहत से जुड़ी दिक्कत वापस आ गई है। मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था। यह काफी दर्दनाक है। मैं अब पहले से बेहतर हूं और ठीक हो रहा हूं। जैसा कि आप सभी ने पहले भी कहा कि सेहत सबसे पहले है। राकेश ने शमिता और उनको प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

    राकेश बापट ने लिखा है कि मैं बिना सही गुड बाय किए नहीं जाना चाहता था। मुझे पता नहीं था कि दर्द इतना होगा और जाना पड़ेगा। मैं यह कहना चाहता हूं कि यह केवल सफर का छोटा सा हिस्सा था। हमारा कनेक्शन जीवनभर का है। मैं फिर से ठीक होकर आप सभी को एंटरटेन करने का इंतजार कर रहा हूं।

    English summary
    Raqesh Bapat open letter for fans after exit from Bigg Boss 15,here read in details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X