Just In
- 9 min ago
Pathaan Box Office- पठान की आंधी में उड़ गईँ ये फिल्में, कब आईं कब गईं किसी को पता नहीं चला!
- 51 min ago
पूजा हेगड़े के भाई की शादी में इस लुक में पहुंच गए सलमान खान, धड़ल्ले से वायरल हो रही है तस्वीर!
- 12 hrs ago
फिर बदली 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट, आलिया- रणवीर की फिल्म के लिए करना पड़ेगा इतना इंतजार!
- 14 hrs ago
बॉलीवुड के इन स्टार्स की ट्विटर बायो भी काफी कुछ कहती है, गौर किया आपने
Don't Miss!
- News
Shaligram stones in Ayodhya : शालिग्राम शिलाओं का 51 पुजारियों ने किया वैदिक अनुष्ठान
- Finance
Government Scheme : यूपी सरकार लड़कियों को देगी हजारों रु, ऐसे करें आवेदन
- Technology
Noise के नए लॉन्च ईयरबड्स जो देते है 50 घंटे की बैटरी लाइफ, कीमत है बस
- Automobiles
भारत आएंगी महिंद्रा की ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखते ही हो जाएंगे दीवानें
- Education
UKPSC पटवारी एडमिट कार्ड 2023 psc.uk.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें
- Lifestyle
कपड़ों से हल्दी के जिद्दी दाग से हो गए हैं परेशान, इन ट्रिक्स को ट्राई कर धब्बों से पाए छुटकारा
- Travel
घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से चोरी छुपे रचाई शादी, तस्वीरें देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Recommended Video
Rakhi Sawant Adil Durrani Wedding: ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी मां की तबीयत को लेकर काफी परेशान हैं। राखी सावंत की मां को कैंसर और ब्रेन ट्यूमर हो गया है जिसके बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और राखी ने बताया कि वो अपनी मां की ऐसी हालत देखकर टूट गई हैं। वहीं इसी बीच अब राखी सावंत की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
राखी
सावंत
आदिल
की
शादी
राखी
सावंत
और
आदिल
दुर्रानी
काफी
समय
पहले
ही
अपने
रिलेशन
को
ऑफिशियल
कर
चुके
हैं।
वहीं
अब
खबर
सामने
आ
रही
है
कि
राखी
ने
एक
बार
फिर
शादी
कर
ली
है
और
इस
बार
आदिल
को
अपना
हमसफर
बनाया
है।
दोनों
की
कुछ
तस्वीरें
वायरल
हो
रही
हैं,
जिसमें
वो
हाथ
में
कोर्ट
मैरिज
का
सर्टिफिकेट
लिए
नजर
आ
रहे
हैं।
राखी
की
ऐसी
फोटो
देख
फैंस
भी
काफी
हैरान
हो
गए
हैं
और
वो
जानना
चाहते
हैं।
राखी
सावंत
का
लुक
सोशल
मीडिया
पर
आदिल
और
राखी
की
कुछ
तस्वीरें
सामने
आई
हैं।
इन
फटोज
में
राखी
ने
व्हाइट
और
पिंक
कलर
का
शरारा
पहना
हुआ
है
और
दूसरी
तरफ
आदिल
अपने
सिंपल
लुक
में
नजर
आ
रहे
हैं।
उन्होंने
ब्लैक
शर्ट
के
साथ
डेनिम
जींस
पहनी
है.
सामने
आई
तस्वीर
में
दोनों
ने
अपनी
कोर्ट
मैरिज
का
सर्टिफिकेट
भी
पकड़
रखा
है।
राखी
से
6
साल
छोटे
हैं
आदिल
वहीं,
दूसरी
तस्वीर
में
दोनों
अपनी
शादी
के
पैपर्स
पर
साइन
करते
हुई
नजर
आ
रहे
हैं।
इस
फोटो
के
सामने
आते
ही
फैंस
काफी
हैरान
रह
गए
हैं।
आपको
बता
दें
कि
आदिल
खान
दुर्रानी
राखी
सावंत
से
पूरे
छह
साल
छोटे
हैं
और
वो
एक
बिजनेसमैन
हैं।
वरमाला
डाले
दिखे
दोनों
राखी
सावंत
और
आदिल
दुर्रानी
ने
दुनिया
की
नजरों
से
छिपकर
दूसरी
शादी
रचा
ली
है।
कपल
ने
कोर्ट
मैरिज
की
है
और
इन
दोनों
की
कोर्ट
मैरिज
के
बाद
पहली
तस्वीर
भी
सामने
आ
गई
है,
जिसमें
दोनों
के
गले
में
वरमाला
नजर
आ
रही
है।
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
बताया
जा
रहा
है
कि
राखी
ने
अपनी
मां
की
खराब
तबीयत
के
कारण
यूं
जल्दीबाजी
में
शादी
का
फैसला
कर
लिया
है।