twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सिर्फ टीवी ही नहीं, फिल्मों में भी अपना परचम लहरा चुके हैं Nitesh Pandey; शाहरुख के साथ भी किया काम

    |

    Nitesh Pandey Dies

    Nitesh Pandey Dies: पिछले काफी समय से टीवी जगत में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पिछले तीन दिनों से हर रोज किसी ना किसी एक्टर की मृत्यु की खबर सामने आ रही है और अब एक बार फिर से एक खबर ने लोगों को चौंका कर रख दिया है। अनुपमा शो में अनुज के दोस्त बने धीरज की हाल में मृ्त्यु हो गई।

    नहीं रहे नितेश

    लोकप्रिय फिल्म और टीवी अभिनेता नितेश पांडे ने बुधवार रात अंतिम सांस ली। अभिनेता को 23 मई की रात कार्डियक अरेस्ट हुआ और 51 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनका हालिया शो रूपाली गांगुली अभिनीत बेहद लोकप्रिय 'अनुपमा' था। कथित तौर पर, नितेश पांडे को रात में दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया। इस खबर के सामने आते ही फैंस का दिल टूट गया है और वो सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

    Recommended Video

    Anupamaa Actor Nitesh Pandey का आखिरी वीडियो देख रो पड़े फैंस; Heart Attack से हुआ निधन | FilmiBeat

    नितेश का करियर

    नितेश पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में थिएटर से की थी। उन्होंने थिएटर के जरिए ही अपने एक्टिंग हुनर को संवारा। साल 1995 में एक्टर को 'तेजस' नाम के शो में काम करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने एक डिटेक्टिव का रोल निभाया था। इस शो के लिए उन्हें काफी तारीफें मिलीं और फिर उन्होंने पलट कर नहीं देखा। एक्टर ने 'मंजिलें अपनी-अपनी', 'अस्तित्व-एक प्रेम कहानी', 'साया', 'जुस्तजू' जैसे शोज में काम किया है। उन्हें हाल ही में फेमस शो 'अनुपमा' में देखा गया था।

    फिल्मों में भी किया काम

    नितेश पांडे का करियर सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं था बल्कि बॉलीवुड की दुनिया में भी उन्होंने बहुत काम किया है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ 'ओम शांति ओम' में काम किया था और इसके अलावा वो 'खोसला का घोसला', 'बधाई दो' और 'दबंग 2' जैसी हिट फिल्मों में अपनी हुनर का प्रदर्शन कर चुके हैं।

    नितेश ने की थी दो शादियां

    इसके अलावा नितेश पांडे का ड्रीम कैसल प्रोडक्शंस के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जो रेडियो शो बनाता है। वहीं एक्टर के पर्सनल फ्रंट की बात करें तो नितेश ने 1998 में अश्विनी कलसेकर के साथ शादी की और 2002 में दोनों अलग हो गए। बाद में, उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की और बीती रात 51 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया

    Read more about: nitesh pandey anupamaa
    English summary
    Nitesh Pandey Dies at the age of 51 actor did immense work in entertainment industry.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X