twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    हां मैं मानिसक रोगी थी पर पागल नहीं, अबॉर्शन के बाद मारते पीटते थे करण - निशा रावल ने दिया जवाब

    |

    करण मेहरा ने अपनी पत्नी निशा रावल को मानसिक रोगी बताया था और अब निशा रावल ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि हां मैं मानसिक रोगी थी। 2014 में मुझे Bipolar Disorder था क्योंकि मैं उस वक्त बहुत ही बुरे दौर से गुज़र रही थी। निशा ने बताया कि वो पांच महीने की प्रेगनेंट थीं जब उन्हें पता चला कि बच्चे के दिल में तीन छेद हैं।

    ऐसे में करण और निशा ने इस प्रेगनेंसी को खत्म करने का फैसला लिया। निशा ने 5 महीने की मरी हुई बच्ची को जन्म दिया था और इस अबॉर्शन के बाद से ही वो मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थीं।

    nisha-rawal-bipolar-disorder-after-aborting-5-months-pregnancy-karan-used-to-hit-her-after-that

    निशा ने हाल ही में कहा कि करण का एक दिल्ली की एक लड़की से अफेयर है और वो ऐसे आदमी के साथ नहीं रहना चाहती हैं। एलीमनी की बात पर उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपने बच्चे का हक चाहती हैं क्योंकि बच्चा अभी बहुत छोटा है और उसकी पूरी ज़िंदगी बाकी है।

    मारती पीटते थे करण

    मारती पीटते थे करण

    निशा ने बताया कि मिसकैरिज होने के बाद वो अपने माता पिता के पास जाना चाहती थीं लेकिन करण ने ऐसा नहीं करने दिया। बल्कि ऐसे समय में जब वो मानसिक रूप से टूटी हुई थीं, करण उन्हें मारते पीटते थे।

    अकेले करवाई थेरेपी

    अकेले करवाई थेरेपी

    निशा ने ये भी कहा कि जब उन्हें करण की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, उस समय भावनात्मक रूप से करण उनसे पूरी तरह से अलग थे। दोनों के बीच बहुत दूरियां आ चुकी थीं और करण उन्हें प्रताड़ित करते थे।

    नहीं बचा स्त्री धन

    नहीं बचा स्त्री धन

    निशा का कहना है कि उनके पास उनका कोई स्त्री धन नहीं बचा है क्योंकि वो सारे गहने उन्होंने करण के कहने पर करण को दे दिए थे। करण को घर का लोन चुकाने के लिए पैसों की ज़रूरत थी।

    पहले कहा था कुछ और

    पहले कहा था कुछ और

    हालांकि एक पुराने वीडियो में जब निशा इस अबॉर्शन की बात करती हैं तो वो बताती हैं कि करण पूरे समय उनके साथ थे और करण ने उस बच्ची का चेहरा भी देखा। निशा ऐसा नहीं कर पाईं और इस बात का उन्हें मलाल था।

    लुटा दिए बेटे के पैसे

    लुटा दिए बेटे के पैसे

    निशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जितने पैसे उनके बेटे ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए कैंपेन वगैरह करके कमाए थे, करण ने वो पैसे भी ले लिए। साथ ही करण ने निशा के भी कई पेमेंट अपने अकाउंट में करवाए।

    नहीं चाहती बेटा ये सब देखे

    नहीं चाहती बेटा ये सब देखे

    निसा साफ कह चुकी हैं कि वो करण के साथ बिल्कुल रहना नहीं चाहती क्योंकि वो अपने बेटे के लिए ऐसा पिता कतई नहीं चाहती जो अनैतिक हो।

    बचा कर रखती थीं इमेज

    बचा कर रखती थीं इमेज

    निशा का कहना है कि करण हमेशा से ही ऐसे थे। 13 साल के रिलेशनशिप में उन्होंने काफी कुछ झेला है। लेकिन वो कभी भी इस बात को सामने नहीं लाती थीं क्योंकि करण की एक इमेज है भगवान राम वाली जिसे वो खराब करना नहीं चाहते थे।

    सालों का रिश्ता

    सालों का रिश्ता

    करण और निशा की मुलाकात एक फिल्म सेट पर हुई थी जहां करण स्टाईलिस्ट थे। करण को निशा पहली ही नज़र में पसंद आ गई थीं। कुछ समय बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।

    मानसिक या शारीरिक रूप से परेशान महिलाएं इस नंबर पर मदद ले सकती हैं
    केंद्रीय सामाजिक कल्याण बोर्ड, पुलिस हेल्पलाइन - 1091/1291, 011 - 23317004
    शक्ति शालिनी - 10920
    शक्ति शालिनी महिला मदद केंद्र - 011-24373736/24373737
    सार्थक - 011 - 26852846/26524061
    AIWC - 10921, 011 - 23389680
    JAGORI - 011- 26692700
    Joint Women's Programme (बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई में भी ब्रांच) - 011- 24619821
    साक्षी (घरेलू हिंसा के खिलाफ मदद) 0124-2562336/5018873
    सहेली (एक महिला संस्था) 011 - 24616485 (केवल शनिवार)
    निर्मल निकेतन - 011 - 27859158
    नारी रक्षा समिति - 011 - 23972949
    RAHI - बाल यौन शोषण के घाव से जूझती महिलाओं के लिए
    011 - 26238466, 26227647

    (यदि आपको या आपके जानकारी में किसी व्यक्ति को मानसिक परेशानी हो और मदद की जरूरत हो, तो अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। हेल्पलाइन- COOJ मेंटल हेल्थ फाउंडेशन: 0832-2252525, स्नेहा - 044-24640050/ 044-24640060, परिवर्तन: +91 7676 602 602 )

    English summary
    Nisha Rawal accepts she is bipolar but not a psycho. She developed mood disorders after losing 5 months pregnancy while Karan used to abuse her after that.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X