TRENDING ON ONEINDIA
-
SP-BSP महागठबंधन में सेंध? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयंत चौधरी को दिया ये ऑफर!
-
मैच के समय गुस्से में आकर खिलाड़ियों ने तोड़ी अंपायर की नाक
-
Amazon पर शुरू हुई Mi Days सेल, इन स्मार्टफोन पर मिलेगा खास डिस्काउंट
-
इस तरीके से लगाएं नकली आईलैशेज
-
Kesari: अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म के नए पोस्टर के साथ हुआ Trailer रिलीज डेट का ऐलान
-
मैच के समय गुस्से में आकर खिलाड़ियों ने तोड़ी अंपायर की नाक
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
हो जाइए तैयार,आ रही हैं एशिया की नंबर 1 सेक्सी सुपरस्टार,ब्लॅाकबस्टर डेब्यू ALERT
इस समय टीवी एक्ट्रेस के लिए गोल्डन समय शुरू हो गया है। तभी तो एक के बाद एक टीवी के कई बड़े नाम बिग स्टार फिल्मों से डेब्यू के लिए तैयार हैं।
इस फेहरिस्त में नय नाम एशिया की सेक्सी सुपरस्टार निया शर्मा का जुड़ गया है। ऐसी खबर है कि निया जल्द ही विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं।
फिलहाल इन दिनों निया दूसरी बार विक्रम भट्ट की वेबसीरीज ट्विस्टेड 2 में नजर आ रही हैं। पहले पार्ट की सफलता के बाद इसकी प्लानिंग की गई है। अपने OTT प्लेटफॅार्म की सफलता के बाद विक्रम इस फिल्म की प्लानिंग करेंगे।

उन्होंने निया को बतौर एक्ट्रेस फाइनल कर दिया है। जमाई राजा से सफलता पाते हुए निया अपने इस डेब्यू को लेकर जरूर उत्साहित होंगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि हमेशा की तरह इस बार भी विक्रम भट्ट अपनी इस फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगा सकते हैं। इन दिनों ट्विस्टेड 2 का यह बोल्ड सांग वायरल हो रहा है।
#Twisted2 the first song is here! @Theniasharma @AnupamSSaroj #VBontheWeb #WebOriginal pic.twitter.com/hmn9pscsLh
— Vikram Bhatt (@TheVikramBhatt) March 28, 2018
बहरहाल, इस साल टीवी की 7 सुपरहिट एक्ट्रेस बिग प्रोजेक्ट के साथ डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। यहां देखिए चौंकाने वाली लिस्ट...
मौनी रॅाय
मौनी फिल्म गोल्ड से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म में मौनी उनके अपोजिट दिखने वाली हैं। फिल्म आने वाले साल में 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी।
दीपिका कक्कड़
सुसराल सिमर का' की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।दीपिका कक्कड़ जे.पी. दत्ता की अगली फिल्म 'पलटन' में नजर आएंगी।
अंकिता लोखंडे
अंकिता जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में नजर आएंगी।यह 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होने वाली है।
पूजा गौर
मन की आवाज- प्रतिज्ञा' में लीड रोल में नजर आने वाली पूजा गौर बड़े पर्दे के रणवीर सिंह की गली बॅाय में नजर आयेंगी।
निकिता दत्ता
निकिता दत्ता भी फिल्म गोल्ड से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। बता दे कि निकिता टीवी शोज 'ड्रीम गर्ल' और 'एक दूजे के वास्ते' जैसे पॉपुलर शोज में काम कर चुकी हैं. निकिता अक्षय की फिल्म में सनी कौशल के अपोजिट नजर आएंगी।
कृतिका कामरा
कृतिका कामरा भी साउथ की एक फिल्म की हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं।कृतिका हाल ही में टीवी शो चंद्रकांता में नजर आई थीं।
मृणाल ठाकुर
कुमकुम भाग्य फेम मृणाल ठाकुर ऋतिक रोशन की बहुप्रतिक्षित फिल्म सुपर 30 में उनके अपोजिट नजर आयेंगी।