Just In
- 19 min ago
सोनू सूद के फैंस के लिए खुशखबरी, एक सप्ताह के भीतर कोरोना निगेटिव हुए अभिनेता!
- 1 hr ago
संगीतकार श्रवण की मौत पर बेटे का दर्द- कुंभ मेले से लौटने के बाद हुई हालत खराब, निकले कोरोना पॉजिटिव
- 1 hr ago
थाडम के हिंदी रीमेक से आउट हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा? अब आदित्य रॉय कपूर करेंगे तगड़ा धमाका!
- 1 hr ago
कैसा है सलमान खान की 'राधे' का रिलीज मॉडल? सिनेमाघर के मालिक और ट्रेड एनालिटिक्स की राय
Don't Miss!
- Sports
IPL 2021: पंजाब का खराब प्रदर्शन, अब मनदीप सिंह को मिल सकता है माैका
- Automobiles
UP To Get 700 E-Buses: उत्तर प्रदेश के 14 शहरों को इस साल मिलेगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, जानें
- Finance
ब्रिटिश शान रहा यह होटल हुआ Mukesh Ambani का, जानिए कितने में हुआ सौदा
- News
मुंबई हाईकोर्ट ने कहा: कोरोना महामारी में कुछ समय के लिए बंद की जाए सिगरेट और बीड़ी की बिक्री
- Lifestyle
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद इन लक्षणो को ना करें अनदेखा
- Education
ICAI CA Exam Date 2021: सीए फाउंडेशन एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2021 टाइम टेबल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा जारी
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
नेटफ्लिक्स 2021 का वेब सीरीज़ कैलेंडर: माधुरी दीक्षित - रवीना टंडन का OTT डेब्यू, 15 सीरीज़ की लिस्ट
नेटफ्लिक्स ने 2021 के साल भर के इंटरटेनमेंट का इंतज़ाम कर लिया है। 9 शानदार फिल्मों का एलान करने के बाद, नेटफ्लिक्स इंडिया ने 15 हिंदी वेब सीरीज़ की लिस्ट भी जारी कर दी है। हालांकि ये केवल नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज़ की लिस्ट है।
इन सीरीज़ की रिलीज़ डेट तय नहीं की गई है। पर ये ज़रूर तय है कि 2021 में ये वेब सीरीज़ आपको इंटरटेन करने वाली हैं। इनमें माधुरी दीक्षित - रवीना टंडन जैसे सुपरस्टार्स का OTT डेब्यू शामिल है तो ब्रीथ के बाद आर माधवन की OTT पर वापसी भी।
कुछ सीरीज़ बिल्कुल नई कहानियों के साथ आपके सामने होंगी तो कुछ सीरीज़ अपनी छूटी हुई कहानियों को अपने नए सीज़न के साथ पूरा करेंगी। देखिए 2021 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज़ की पूरी लिस्ट

नेटफ्लिक्स का 2021 का वेबसीरीज़ कैलेंडर
सीरीज़ - फाईडिंग अनामिका
प्रोड्यूसर - धर्माटिक इंटरटेनमेंट
डायरेक्टर - करिश्मा कोहली, बिजॉय नाम्बियार
स्टारकास्ट - माधुरी दीक्षित, संजय कपूर, सुहासिनी मुले व अन्य
कहानी - सीरीज़ एक बहुत बड़ी सुपरस्टार अनामिका के गायब होने की कहानी है। उसके गायब होने के बाद कैसे उसके हंसते खेलते परिवार के राज़ धीरे धीरे खुलते हैं।
इस सीरीज़ से माधुरी दीक्षित अपना OTT डेब्यू करने वाली हैं।

रवीना टंडन का डेब्यू
सीरीज़ - अरण्यक
प्रोड्यूसर - रॉय कपूर फिल्म्स, सिप्पी इंटरटेनेमेंट
डायरेक्टर - विनय वाईकुल
स्टारकास्ट - रवीना टंडन, परमब्रत चटर्जी, आशुतोष राणा
कहानी - जंगलों में जब एक विदेशी लड़का गायब हो जाता है, तब हिमालयों में बसी एक बस्ती की ऑफिसर कस्तूरी, इस केस को पुरानी लोक - कथाओं से अलग हटाकर सॉल्व करती है।

एमी अवार्ड के बाद वापस लौटा नया सीज़न
सीरीज़ - दिल्ली क्राइम सीज़न 2
प्रोड्यूसर - गोल्डन कारवां, एसके इंटरटेनमेंट
डायरेक्टर - राजेश मपुस्कर, तनुज चोपड़ा
स्टारकास्ट - शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलांग, आदिल हुसैन, यशस्विनी दयामा व अन्य
कहानी - दिल्ली के सबसे बड़े कांड की जांच करने के बाद वर्तिका चतुर्वेदी और उनकी टीम अब एक और नए केस पर उलझ चुके हैं।

फिर से हंसाएंगे जीतू सर
सीरीज़ - कोटा फैक्ट्री सीज़न 2
प्रोड्यूसर - अरूणाभ कुमार
डायरेक्टर - राघव सुब्बू
स्टारकास्ट - जीतेंद्र कुमार, मयूर मोरे, एहसास चानना, आलम खान व अन्य
कहानी - कोटा फैक्ट्री, भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज़ है। नए सीज़न में भी एक कन्फ्यूज़ स्टूडेंट वैभव, अपने द्रोणाचार्य जैसे टीचर जीतू भैया से आईआईटी क्रैक करने के कुछ नए टिप्स सीखेगा।

क्राइम का एक और डोज़
सीरीज़ - जामताड़ा सीज़न 2
प्रोड्यूसर - वायाकॉम 18
डायरेक्टर - सौमेंद्र पढ़ी
कहानी - जामताड़ा, एक छोटे से शहर में फैले क्राइम के जाल पर बनी सीरीज़ है। सीज़न 2 में सन्नी और गुड़िया के पास बदला लेने का आखिरी मौका है।

रील में रियल कहानी का डोज़
सीरीज़ - मसाबा मसाबा सीज़न 2
प्रोड्यूसर - विनियार्ड फिल्म्स
डायरेक्टर - सोनम नायर
स्टारकास्ट - मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता
कहानी - ये सीरीज़, मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता की असली ज़िंदगी पर आधारित एक Dramatised कहानी थी। सीज़न 2 भी पहले सीज़न के बाद, मसाबा की ज़िंदगी के कुछ और पन्ने खोलेगा।

साक्षी तंवर की वापसी
सीरीज़ - माई
प्रोड्यूसर - क्लीन स्लेट फिल्म्स
डायरेक्टर - अंशय लाल, अतुल मोंगिया
स्टारकास्ट - साक्षी तंवर, वामिका गब्बी, विवेक मुश्रान, सीमा पाहवा व अन्य
कहानी - एक हादसे के बाद, शील नाम की एक महिला जो एक पत्नी और मां है, गलती से पॉलिटिक्स और सफेद कॉलर क्राईम में ऐसा फंसती है कि दलदल में धंसती जाती है और उसकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है।

क्या इस बार होगा मिसमैच का मैच?
सीरीज़ - Mismatched सीज़न 2
प्रोड्यूसर - RSVP मूवीज़
डायरेक्टर - आकर्श खुराना
स्टारकास्ट - प्राजक्ता कोली, रोहित सर्राफ, विहान समट, तारूक रैना व अन्य
कहानी - कोडिंग के लिए पागल एक लड़की डिंपल और प्यार के लिए पागल एक लड़का ऋषि, जैसे ही ये दोनों साथ आए, गलतफहमियाों का गुबार साथ आ गया। क्या इस सीज़न में इनकी गलतफहमियां दूर हो पाएंगी।

सत्यजीत रे की कहानियां
सीरीज़ - रे
प्रोड्यूसर - वायाकॉम 18
डायरेक्टर - सृजित मुखर्जी, वासन बाला, अभिषेक चौबे
स्टारकास्ट - मनोज बाजपेयी, गजराज राव, केके मेनन, अली फ़ज़ल, हर्षवर्धन कपूर, राधिका मदन, श्वेता बासु प्रसाद, चंदन रॉय सान्याल, आंकाक्षा रंजन कपूर
कहानी - सत्यजीत रे को उनकी कहानियों के लिए याद किया जाता है और उनकी कहानियों को एक नए कलेवर में ढालकर नेटफ्लिक्स चार छोटी कहानियां पेश कर रहा है।

क्या होगा इस बार का प्लान
सीरीज़ - She सीज़न 2
डायरेक्टर - आरिफ अली
स्टारकास्ट - अदिति पोहान्कर, विश्वास किनी, सुहिता थट्टे
कहानी - ड्रग माफिया नायक के साथ अपनी दोस्ती निभाने के बाद भूमि को अपना रास्ता चुनना है - या तो वो पुलिस का साथ देगी या फिर जुर्म का। अब देखना है कि नायक का बड़ा प्लान क्या होता है।

ध्रुव और काव्या का साथ
सीरीज़ - Little Things Season 4
प्रोड्यूसर - डाइस मीडिया
डायरेक्टर - रूचिर अरूण, प्रांजल दुआ
स्टारकास्ट - ध्रुव सहगल, मिथिला पालकर
कहानी - ध्रुव और काव्या छह सालों से साथ हैं और तीन सीज़न में उनकी लिव इन रिलेशनशिप ने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। अब देखना है कि चौथे सीज़न में उनकी ज़िंदगी क्या नया मोड़ लेती है।

एक और रोमांटिक कहानी
सीरीज़ - Feels Like Ishq
प्रोड्यूसर - म्यूटेंट फिल्म्स
डायरेक्टर - रूचिर अरूण, ताहिरा कश्यप खुराना, आशिमा छिब्बर, आनंद तिवारी, दानिश असलम, जयदीप सरकार, सचिन कुंदलकर
स्टारकास्ट - राधिका मदन, अमोल पाराशर, काजोल चुघ, मिहिर आहूजा, तान्या माणिकतला, ज़ैन मैरी खान, नीरज माधव व अन्य
कहानी - प्यार कहीं भी हो सकता है। और इस बात की गवाही देगी, सात प्यार से भरी कहानियों वाली ये सीरीज़

माधवन की वापसी
सीरीज़ - Decoupled
प्रोड्यूसर - बॉम्बे फेबल्स, आंदोलन फिल्म्स
डायरेक्टर - हार्दिक मेहता
स्टारकास्ट - आर माधवन, सुरवीन चावला, चेतन भगत
कहानी - आर माधवन, एक ऐसे इंसान के किरदार में हैं जो वो चीज़ें तुरंत देख लेता है जो दूसरों की नज़रों से चूक जाती है। लेकिन उसकी यही आदत उसके रिश्ते खराब करती है। उसकी शादी खत्म हो जाती है लेकिन फिर भी अपनी बेटी के लिए वो अपनी पत्नी के साथ शादी का नाटक करते हुए एक ही घर में रहता है। आगे की सिचुएशन कितनी कॉमेडी होती है, ये आपको सीरीज़ बताएगी।

तु रू रू, तु रू रू
सीरीज़ - ये काली काली आंखें
प्रोड्यूसर - एजस्टॉर्म पिक्चर्स
डायरेक्टर - सिद्धार्थ सेनगुप्ता
स्टारकास्ट - ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र काला व अन्य
कहानी - सोचिए एक बहुत बड़ा विलेन हो। उसकी बेटी आपके प्यार में पड़ जाए लेकिन आप उसके प्यार में ना पड़ें। बस ऐसी ही डार्क कॉमेडी में फंस जाएगा एक रोमांटिक सा सिंपल सा लड़का। प्यार, पैसा और ताकत के बीच कौन जीतेगा?

बेगमों का स्वागत
सीरीज़ - बॉम्बे बेेगम्स
प्रोड्यूसर - एंडेमॉल शाईन इंडिया
डायरेक्टर - अलंकृता श्रीवास्तव, बॉर्निला चटर्जी
स्टारकास्ट - पूजा भट्ट, शहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लॉबिता बोरथाकुर, राहुल बोस व अन्य
कहानी - अलग अलग जेनरेशन की पांच महिलाएं अपनी सोच, समझ, परेशानियों, आकांक्षाओं से उलझेंगी। जैसे जैसे उनकी ऊपरी दुनिया और बड़े समाज के परदे उठेंगे, उनके दिल टूटते जाएंगे।
बॉम्बे बेगम्स, 8 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है।