twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    करोड़ों का फ्लैट पाने के लिए एक्ट्रेस Veena Kapoor की बेटे ने की हत्या, लाश को जंगल में फेंका !

    |
    Veena Kapoor

    Veena Kapoor Murder:मुंबई से हाल ही में यह खबर सामने आयी कि एक बेटे ने अपनी मां को मारकर उसकी बॉडी को नदी में फेंक दिया। इस पूरे मामले में यह जानकारी सामने आयी है कि मारी गई महिला कोई और नहीं बल्कि लोकप्रिय एक्ट्रेस वीणा कपूर हैं। वीणा कपूर के बेटे ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी है। 74 साल की वीणा कपूर की मौत ने कई लोगों को हिला कर रख दिया। बताया जा रहा है कि पैसे को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

    वीणा कपूर के 43 साल के बेटे ने हत्या के बाद सारे सबूत को मिटाने के लिए अपनी मां की बॉडी को नदी में फेंक दिया। वह इस गुनाह के बाद पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश में था। इस पूरे मामले को लेकर टीवी एक्ट्रेस नीलू कोहली ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा पोस्ट लिखा है। जहां वह वीणा कपूर की हत्या पर दुख जताते हुए इसे दिल दहला देने वाला बता रही हैं। उन्होंने वीणा कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वीणा जी आप इससे बेहतर डिजर्व करती हैं। मेरा दिल टूट गया। आपके लिए यह पोस्ट कर रही हूं, क्या बोलूं?

    74 साल की वीणा कपूर की हत्या

    74 साल की वीणा कपूर की हत्या

    आज मेरे पास शब्द नहीं है। मुझे आशा है कि इतने सारे संघर्ष के बाद आप शांति से आराम कर रही होंगी। नीतू ने आगे लिखा है कि जुहू में स्थित वह बंगला है।जहां दुखत घटना हुई है। इसी हाई फाई इलाके में एक शख्स ने अपनी 74 साल की मां को बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

    नीतू कोहली ने लिखा पोस्ट

    नीतू कोहली ने लिखा पोस्ट

    बाद में शव को माथेरान फेंक दिया।उनके यूएस बेस्ड बेटे को शक हुआ और उन्होंने जुहू पुलिस को इस मामले में आगाह किया। नीतू कोहली ने आगे कहा कि पुलिस पूछताछ में बेटे ने अपना गुनाह भी स्वीकार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कई दफा उसने अपनी मां को बैड से पीटा और गुस्से में आकर हत्या कर दी।

    12 करोड़ के फ्लैट पर कब्जा करने के लिए

    12 करोड़ के फ्लैट पर कब्जा करने के लिए

    बताया जा रहा है कि जुहू में स्थित 12 करोड़ के फ्लैट पर कब्जा करने के लिए उनके बेटे ने ऐसा किया है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि इस पूरे क्राइम को अंजाम देने के लिए बेटे ने घर के नौकर से मदद मांगी थी। यूएसए में रहने वाले बेटे ने कई दफा अपनी मां को फोन किया, जब मां से संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने वॉचमैन को घर की खबर लेने के लिए भेजा।

    बेटे ने गुम होने की खबर दर्ज की

    बेटे ने गुम होने की खबर दर्ज की

    वाॅचमेन ने कई दफा दरवाजे की घंटी बजाई। कोई जवान नहीं मिला। फिर यूएसए स्थित बेटे ने मां के गुम होने की खबर जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। कॉल डाटा से पुलिस को सारे केस की जानकारी मिली।

    English summary
    Here read Neelu Kohli revealed veena kapoor murder by son body thrown in jungle
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X