twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    IPL से पहले धोनी खोलेंगे मैच फिक्सिंग के राज, दमदार Video,, फैंस के लिए मस्ट वॅाच

    By Prachi Dixit
    |

    2013 में IPL स्पाॅट फिक्सिंग का आरोप झेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल के लिए आईपीएल टूर्नामेंट से बैन कर दिया गया था। टीन के कप्तान एम एस धोनी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी। पिछले साल धोनी ने अपनी टीम के साथ वापसी की।

    उनकी टीम टूर्नामेंट जीतने में कामयाब भी हुई। लेकिन कहीं ना कहीं मैच फिक्सिंग का दाग धोनी पर रह गया। क्रिकेट के मैदान के पीछे की इस हकीकत पर धोनी पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ने वाले हैं। कबीर खान की स्पेशल डॉक्यूमेंट्री वेबसीरीज़ Roar Of The Lion में धोनी उस दौर की बात करने वाले हैं।

    क्या इस वजह से छोड़ा हिना खान ने कसौटी जिंदगी की 2, हाथ लगी सुपरहिट फिल्म ! क्या इस वजह से छोड़ा हिना खान ने कसौटी जिंदगी की 2, हाथ लगी सुपरहिट फिल्म !

    इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। जहां पर धोनी उस वक्त के हालात और उनकी टीम पर लगे बैन पर बेबाक तरीके से अपनी राय देते हुए नजर आयेंगे। कबीर खान ने पीटीआई से इस सीरीज के संबंध में कहा है कि उस दौरान टीम के करीबी लोगों पर क्या बीत रही थी, इसकी खबर किसी को नहीं थी।

    Ms Dhoni

    तब बाकी के खिलाड़ियों की राय जानने का मौका नहीं मिला। इस सीरीज में यही दिखाया जाएगा। जो कि फैंस के लिए मस्ट वॅाच बन जाएगा। आपको बता दें कि ये केवल एक एपिसोड की सीरीज है। कबीर खान ने तीन महीने में इसकी शूटिंग पूरी की है।

    पहली बार धोनी को तीखा होते हुए उनके फैंस देखेंगे। आपने धोनी को पहले ऐसे नहीं देखा होगा। इसका अंदाजा आपको इसके ट्रेलर से लग जाएगा। ये सीरीज 20 मार्च को हॅाटस्टार पर रिलीज होगी। यहां देखिए इसका Trailer

    वैसे आपको बता दें कि पिछले साल भी ऐसी कई दमदार वेब सीरीज रिलीज हुई। अगर आपने नहीं देखी तो अभी जाकर देख लीजिए। सब एक से बढ़कर एक हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट

    English summary
    Have a look Ms Dhoni in Kabir Khan's new Web series Roar Of The Lion, Must watch trailer for All cricket lover
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X