twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कपिल शर्मा की लाखों की फीस, कृष्णा अभिषेक का चौंकाने वाला खुलासा, कहा पैसा तो !

    By Prachi Dixit
    |

    Recommended Video

    Kapil Sharma faces HUGE LOSS in second season of The Kapil Sharma Show | FilmiBeat

    यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि एक साल के इंतजार के बात ही सही। लेकिन कपिल शर्मा ने दर्शकों के बीच दमदार वापसी की है। इसका नजारा द कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड में दिख चुका है।

    दर्शकों के बीच लोकप्रियता को देखते हुए सलमान खान, सलीम खान स्पेशल एपिसोड को भी टीआरपी उछाल मिलना तय माना जा रहा है। इन सबके बीच एक बार फिर से कपिल शर्मा चर्चा में आ गए हैं। इसकी वजह उनकी फीस है।

    सुपरहिट जोड़ी बरुण सोबती- सनाया ईरानी का कमबैक, फैंस के लिए 2019 का बड़ा सरप्राइज Videoसुपरहिट जोड़ी बरुण सोबती- सनाया ईरानी का कमबैक, फैंस के लिए 2019 का बड़ा सरप्राइज Video

    हाल ही में खबर आयी थी कि कपिल शर्मा के हर एपिसोड की फीस 60 से 80 लाख के करीब थे। फिलहाल एक साल के ब्रेक ने उनके फीस के स्तर को आधा से भी कम कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कपिल को अपने नए शो के लिए हर एपिसोड के लिए 15 लाख के करीब की फीस दी जा रही है।

    Kapil Sharma, Krushna Abhishek,

    हालांकि इस पर अभी तक कपिल शर्मा का बयान नहीं आया है। द कपिल शर्मा शो के सदस्य और सुपरहिट कॅामेडियन कृष्णा अभिषेक इस मामले में सामने आए हैं। एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कृष्णा ने कपिल की फीस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। कृष्णा ने कहा कि वो केवल अफवाहें हैं।

    हम सभी को अच्छा मेहनताना मिल रहा है। वैसे भी हमारा पहला उद्देश्य काम करना है। पैसा तो सेक्रेंडी चीज है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि द कपिल शर्मा शो दुनिया का सबसे बड़ा कॅामेडी शो है और इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है।

    बहरहाल, क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा की इस बार की टीम को कितनी फीस दी जा रही है..यहां देखिए..

    English summary
    Krushna Abhishek opens for kapil Sharma Fess,here read full news
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X