twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Shark Tank India 2 ने अमिताभ बच्चन को दी 100 करोड़ की डील, क्या है बिग बी का बिजनेस आइडिया?

    |
    KBC 14

    Shark Tank India 2, Amitabh bachchan:टीवी के लोकप्रिय शो शार्क टैंक इंडिया की फिर से वापसी हो रही है। ऐसे में कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर शार्क टैंक इंडिया की पूरी टीम पहुंची। यह शो 2 जनवरी 2023 से लांच होने जा रहा है। ऐसे में पूरी टीम अपने शो का प्रमोशन करने के लिए अमिताभ बच्चन से खास मुलाकात की। इसका एक प्रोमो सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जहां पर केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन काफी मस्ती करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

    केबीसी के फिनाले वीक में अमिताभ बच्चन शार्क टैंक इंडिया की टीम के सामने अपने बिजनेस का आइडिया पिच करते हुए दिखाई देंगे। प्रोमो में आप देखेंगे कि शार्क टैंक इंडिया के पैनल के सामने अमिताभ AB टिश्यू बेचने का प्रस्ताव लेकर आते हैं। प्रोमो में अमिताभ बताते हैं कि खास महिलाओं के लिए हम लेकर आए हैं, AB टिश्यू।

    इस प्रोडक्ट का पहला ट्रायल राउंड भी किया जा चुका है। तो अब आप हमारे इस प्रोडक्ट पर निवेश कर पायेंगे या नहीं? इस पर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगते हैं। अमिताभ के बिजनेस प्रपोजल का जवाब देते हुए अनुपम मित्तल कहते हैं कि अगर AB टिश्यू आपके नाम से मार्केट में बिकेगा तो 100 करोड़ हम ही लगा देंगे। इस पर अमिताभ गुजारिश करते हैं कि क्या 100 करोड़ में से 25 फीसदी साइनिंग अमाउंट मिलेगा अभी? फैंस इस प्रोमो को देखकर एपिसोड को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। एक सफल सीजन के बाद फैंस शार्क टैंक इंडिया 2 के दूसरे सीजन को देखने के लिए उत्साहित हैं।

    वहीं एक दुख की खबर यह भी है कि केबीसी का सीजन 14 बंद होने जा रहा है। फैंस को अब केबीसी 15 का इंतजार अगले साल तक के लिए करना होगा। अमिताभ ने भी केबीसी के इस सीजन के खत्म होने को लेकर दुख जाहिर किया है और बोला है कि वह उदास हैं।

    English summary
    Kaun Banega Crorepati 14 Promo shark tank India 2 give 100 crore deal to Amitabh Bachchan, Watch here
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X