Just In
- 32 min ago
गली बॉय ने एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड में 'सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार किया अपने नाम
- 47 min ago
राजकुमार राव की फिल्म तुर्रम खां के नाम में बदलाव- ये होगा नया धमाकेदार टाइटल
- 47 min ago
प्लीज कॉन्ट्रोवर्सीज क्रिएट करने वाले सवाल मत कीजिए- सवाल सुनकर तापसी पन्नू का जवाब
- 1 hr ago
इस दिन रिलीज होगा छपाक का ट्रेलर- दीपिका पादुकोण निभा रहीं ये दमदार किरदार
Don't Miss!
- Sports
हैदराबाद कांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर मांजरेकर ने कहा- 'पब्लिक सब जानती है'
- News
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर क्या बोले तेलंगाना की महिला डॉक्टर के पिता
- Finance
ई-कॉमर्स साइट ने बेचा फर्जी सामान, दर्ज हुआ मुकदमा
- Technology
Instagram चलाने के लिए अब कम से कम 13 वर्ष का होना जरूरी होगा
- Automobiles
कलपुर्जा कारोबार पर भी पड़ा मंदी का असर, एक लाख से अधिक नौकरियां गईं
- Lifestyle
ग्रीन टी के ये 5 इस्तेमाल सेहत संग दमकाएंगे आपका रूप भी
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
बॉलीवुड के ये 7 फ्लॅाप सुपरस्टार्स करते हैं सलमान-अक्षय कुमार से ज्यादा कमाई,नाम चौंका देगा !
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बॅालीवुड के ये 7 फ्लॅाप एक्टर इस समय टीवी ये सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। जी हां, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब बॅालीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के बाद कई स्टार्स टीवी की तरफ अपने कदम बढ़ाते हैं।
लेकिन इन सबके बीच कुछ स्टार्स ही अपने नाम के आगे सुपरस्टार्स लगवा पाते हैं। इतना ही नहीं कमाई के मामले में ये सलमान और शाहरुख यहां तक कि अक्षय कुमार से भी आगे रहते हैं। जहां बॅालीवुड स्टार्स का भविष्य उनकी एक फिल्म की कमाई पर निर्भर करता है।
वहीं हर एपिसोड ये सभी टॅाप टीवी स्टार्स लाखों-करोड़ों की कमाई कर लेते हैं। ऊपर से इनका स्टारडम इतना है कि कई स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी शो का सहारा लेते हैं। टीवी के कई नंबर 1 रेटिंग के सुपरस्टार बॅालीवुड में फ्लॅाप साबित हुए हैं।
तो कई फ्लॅाप बॅालीवुड स्टार टीवी पर अपनी नई पारी में स्टारडम के सारे रिकॅार्ड तोड़ते नजर आते हैं।लेकिन अधिकतर फिल्मों से टीवी की तरफ रुख करने वाले फ्लॅाप एक्टरों को टीवी स्टार बनने में देर नहीं लगती है। आइए देखते हैं ऐसे स्टार्स की एक झलक..

करण पटेल
करण पटेल ने अपने करियर की शुरुआत कहानी घर घर की से की थी। इसके बाद उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री से नाता जोड़ा। लेकिन वहां पर फेल होने के बाद उन्होंने दोबारा एकता के कैंप में एंट्री की।ये हैं मोहब्बतें के बाद वह टीवी के शाहरूख खान कहे जाते हैं। करण पटेल हर एपिसोड के लिए लाखों की फीस लेते हैं।

अनीता हसनंदानी
अनिता ने हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, तमिल, पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन उन्हें लोकप्रियता केवल एकता कपूर के शो काव्यांजलिसे मिली। वह टीवी की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं। हर एपिसोड के लिए अनीता भी लाखों की फीस लेती हैं।

राम कपूर
राम कपूर ने अपने शुरुआती दिनों में मानसून वेडिग जैसी फिल्में की।लेकिन उन्हें लोकप्रियता बड़े अच्छे लगते हैं से मिली। बीच में उन्होंने फिर से फिल्मों का रूख किया था। लेकिन वह दोबार टीवी और वेब की दुनिया में साक्षी तंवर के साथ बड़े अच्छे लगते हैं का फ्लेवर लेकर आए। इस शो का नाम कर ले तू भी मोहब्बत रखा है। राम कपूर की भी कमाई करोड़ों में है।

रोनित रॅाय
रोनित रॅाय ने 90 की फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाई। लेकिन उन्हें सुपरस्टार मिस्टर बजाज के किरदार ने बनाया। इसके बाद बॅालीवुड में भी उनकी गाड़ी रफ्तार से चलने लगी है। वह अधिकतर विलेन की भूमिका में दिखाई देते हैं। टीवी पर उनकी फीस करोड़ों में है।

साक्षी तंवर
कहानी घर -घर की के बाद साक्षी तंवर को दंगल से नई पहचान मिली है। वह इन दिनों दोबारा अपने टीवी के फ्लेवर में राम कपूर के साथ नए वेब सीरीज कर ले तू भी मोहब्बत में नजर आ रही हैं। फिल्मों से वह गायब हैं। लेकिन फेम उन्हें टीवी ने ही दिलाया है। साक्षी भी एक एपिसोड के लिए लाखों की फीस लेती हैं।

पूरब कोहली
पूरब कोहली टीवी और फिल्म के बीच खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। वीजे से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद पूरब को रॅाक आॅन में बड़ा मौका मिला। हाल ही में वह पी ओ डब्लू टीवी शो में नजर आए थे। यह शो दर्शकों की पसंद बना रहा। लेकिन फिल्मों के लिहाज से उनकी Rock On 2 और नूर फ्लॅाप रही। टीवी से आज भी पूरब लाखों की कमाई करते हैं।

राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल को टीवी शो कहीं तो होगा से लोकप्रियता मिली। उन्होंने फीवर जैसी फिल्में भी की। लेकिन लोकप्रियता हासिल करने में असफल रहे। अब उन्होंने फिर से वेबसीरीज से वापसी की है। राजीव आज भी करोड़ों की कमाई टीवी से करते हैं।