हम पहले ही बता चुके हैं कि सुनील ग्रोवर और अली असगर जल्द ही सोनी टीवी के शो सबसे बड़ा कलाकार में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपने एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है।
इस एपिसोड में सुनील अपने लोकप्रिय किरदार डॅा. मशहूर गुलाटी की भूमिका में दिखाई देंगे। अली असगर डॅा गुलाटी की नर्स के किरदार में दिखाई देंगी।
Shock..सुनील के जाने का कपिल को अफसोस नहीं..शानदार पार्टी..फिर..
हाल ही में सुनील और अली ने इस एपिसोड की शूटिंग के बाद का एक वीडियो भी शेयर किया है। यह एपिसोड 7 मई को प्रसारित किया जाएगा। दूसरी तरफ एक और तस्वीर सामने आयी है कि जिसमें कपिल शर्मा सबसे बड़ा कलाकार के जज बमन ईरानी के साथ नजर आ रहे हैं।
इसका मतलब यह है कि पूरे विवाद के बाद पहली बार द कपिल शर्मा शो की टीम एक साथ एक शो पर नजर आएगी। लेकिन अलग तरीके से।
गौरतलब है कि सुनील ग्रोवर और अली असगर ने 18 तारीख की रात को शूटिंग खत्म की। द कपिल शर्मा शो के सेट पर जाकर बमन ने कपिल के साथ एक दिन पहले 17 तारीख को उन्हें 100 एपिसोड की शूटिंग पूरी होने पर बधाई दी। उनके साथ एक फोटो शेयर की।
फिलहाल,कपिल अपनी फिल्म फिरंगी की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं इस शो की शूटिंग खत्म कर सुनील दुबई एक शो के लिए रवाना हो चुके हैं।
बहरहाल,इन दोनों के बीच हुई लड़ाई में कई बड़े बदलाव हुए हैं। जिनका आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। यहां देखें एक खास रिपोर्ट..
सुनील की लोकप्रियता बढ़ी
इस पूरे विवाद के बाद सुनील की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। वह लगातार कई लाइव शो कर रहे हैं।
कपिल की फिल्म पर खतरा
कपिल की फिल्म फिरंगी पर भी खतरा मंडरा रहा है। कपिल की इमेज इस पूरे विवाद के बाद खराब हुई है। इसका असर फिरंगी पर पड़ सकता है।
सोनी टीवी को बड़ा नुकसान
सोनी टीवी के दोबारा से फोकस में आने के पीछे द कपिल शर्मा शो का बहुत बड़ा हाथ है। इस विवाद के बाद शो की टीआरपी बुरी तरह प्रभावित हुई है।
सलमान और शाहरूख के बाद
सलमान और शाहरूख के बीच हुए अब तक के सबसे बड़े विवाद के बाद कपिल और सुनील के बीच की यह लड़ाई मानी जा रही है।
कपिल vs सुनील माहौल
कपिल अगर कोई नए शो से वापसी करते हैं तो सारी जंग कपिल Vs सुनील के बीच रहेगी। पूरा माहौल ऐसा ही देखने को मिलेगा।
कपिल की इमेज सुधारने की कोशिश
कपिल इन दिनों अपनी इमेज को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। वह अपने और कपिल के बीच चल रही किसी भी खबर पर कोई भी टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।
द कपिल शर्मा शो पर खतरा
यह शो टॅाप से 12 पर पहुंच गया है। ऐसा ही चलता रहा तो इस शो के जल्द बंद होने के आसार भी नजर आ सकते हैं।
Related Articles
सलमान खान की 200 करोड़ी ब्लाॅकबस्टर..TV सुपरस्टार की एंट्री FINAL
सलमान खान की ''भारत'' में सुनील ग्रोवर की एंट्री,फैंस के लिए बिग सरप्राइज Dhamaka
कपिल शर्मा की बुआ और नानी की हुई सुनील ग्रोवर शो में एंट्री,धमाकेदार Video
सुनील ग्रोवर करेंगे दंगल गर्ल से रोमांस,ब्लाॅकबस्टर में एंट्री,फैंस के लिए बिग सरप्राइज
कपिल शर्मा के गाली विवाद पर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी,चौंकाने वाला बयान
सुनील ग्रोवर के लिए शिल्पा शिंदे ने किया हॅाट डांस, अचानक हो गया Kiss, वीडियो देखिए
''कपिल शर्मा ने गाली गलौच ने नहीं किया,ये सब उनकी गर्लफ्रेंड ने किया है''
INTERVIEW: कपिल के साथ जो हुआ वो नसीब में लिखा था,मुझे बेहद खुशी है -सुनील ग्रोवर
Shocking सुनील ग्रोवर का डबल धमाका,कपिल शर्मा को कांटे की टक्कर !
इंतजार खत्म मान गई गुत्थी,कपिल शो में होगा सुनील ग्रोवर का कमबैक !
शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर के नए शो का ये वीडियो हुआ LEAK, चौंक जायेंगे
हो गया फैसला, सिर्फ 15 और बंद हो जाएगा कपिल का नया शो, फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर !
कपिल शर्मा ने 100 करोड़ की कमाई की है, मैं 25 करोड़ की डिमांड करती,चौंक जायेंगे