फ्लाइट हादसे के तीन महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कपिल अभी भी सुनील ग्रोवर के साथ हुए इस विवाद को अनदेखा नहीं कर पा रहे हैं।
इस बीच कपिल को 2 बार अस्पलात के चक्कर लगाने पड़े। मिली जानकारी के अनुसार खराब तबीयत के बावजूद कपिल बिना ब्रेक के लगातार काम कर रहे हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि सुनील के जाने के बाद कपिल पर शो को हिट कैटेगरी में रखने का दबाव लगातार बना हुआ है।
शो से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि कपिल ने कभी नहीं सोचा था कि सुनील के साथ उनका विवाद इतना गंभीर मोड़ ले लेगा। यहां तक कि सुनील से ज्यादा कपिल इस फ्लाइट विवाद से सबसे अधिक दुखी हुए हैं।
OMG..सलमान..शाहरूख..आमिर नहीं..ये खान बन गए हैं..इंटरनेशनल..रिकॉर्ड
सुनने में यह भी आया है कि कपिल ने अपने शो से जुड़े लोगों को यह भी कह दिया है कि जितना यह शो कपिल का है उतना ही यह शो सुनील का भी है। फिर मुझे सुनील को बुलाने की जरुरत क्या है।
गौरतलब है कि कपिल इस समय फिरंगी और कपिल शो की जिम्मेदारी में उलझे हुए हैं। अपनी खराब तबीयत के कारण कपिल शो की टीआरपी से जुड़ा कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
फिलहाल इस समय रेस कृष्णा और कपिल के शो के बीच है। लेकिनइस रेस से सुनील ग्रोवर काफी दूर नजर आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह क्या है..यहां देखिए...
सुनील कहां नहीं..
ड्रामा कंपनी में सभी कॅामेडियन के साथ सुनील ग्रोवर को भी शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।
सिर्फ मेहमान
ड्रामा कंपनी के मेकर्स के कई बार कहने पर ऐसी खबर है कि सुनील इस शो में मेहमान भूमिका के लिए तैयार हुए हैं।
पुराना विवाद
कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच हुए पुराना विवाद भी एक वजह हो सकता है। तब हर कदम सुनील अपने दोस्त कपिल के साथ खड़े रहे थे।
फायदेमंद
खबर यह भी थी कि सुनील को लेकर सोनी टीवी नए शो की प्लानिंग कर रहा था। लेकिन सुनील को कपिल के मुकाबले खड़ा करना चैनल के लिए फायदेमंद नहीं था।
दूसरी प्लानिंग
सुनील के पास और भी कई शो के आॅफर हैं जिससे सुनील को अधिक लाइमलाइट मिल सकता है।
कंट्रोवर्सी से दूरी
कृष्णा के शो ड्रामा कंपनी का प्रसारण रात 8 से 9 होगा। 9 के बाद कपिल शो टेलीकास्ट किया जाएगा।सुनील के इस शो में रहने से कपिल और सुनील की तुलना होना लाजमी था।। सुनील इन सबसे दूर रहना चाहते हैं।
फिल्मों पर फोकस
सुनील का पूरा फोकस फिलहाल फिल्मों की तरफ है। वह अपने लिए बेस्ट की तलाश में हैं। यही वजह है कि वह अब खुद को किसी शो के अंदर बांध कर नहीं रखना चाहते हैं।
Related Articles
कपिल शर्मा का चौंकाने वाला खुलासा,प्रीति ने बर्बाद करने की धमकी दी,लाखों की डिमांड
कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, अली असगर ने दिया धोखा
कपिल शर्मा की दिमागी हालत खराब,एक्स गर्लफ्रेंड का बुरा हाल,चौंकाने वाली रिपोर्ट
कपिल शर्मा की बुआ और नानी की हुई सुनील ग्रोवर शो में एंट्री,धमाकेदार Video
कपिल शर्मा को बेकार में मुद्दा मत बनाइए,कश्मीर पर ध्यान दीजिए
डिप्रेशन में कपिल शर्मा की बुरी हालत,हाथ में लिखवा लिया इस लड़की का नाम Shock
कपिल शर्मा का स्टारडम खत्म,दवाइयों का ओवरडोज,फैंस के लिए बुरी खबर !
कपिल शर्मा को चैनल ने दिया बड़ा झटका,ये 2 सुपरस्टार लगायेंगे कॉमेडी तड़का FINAL
कपिल शर्मा की बिगड़ी हालत,10 तरह की दवाइयां ,चौंकाने वाली रिपोर्ट !
कपिल शर्मा के गाली विवाद पर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी,चौंकाने वाला बयान
TRP TOPPERS फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा,चौंकाने वाली रिपोर्ट,हो गया फैसला
Exclusive कपिल शर्मा का इलाज शुरू,चंदू चायवाला ने दी जानकारी,नया शो अब पता नहीं कब
सुनील ग्रोवर करेंगे दंगल गर्ल से रोमांस,ब्लाॅकबस्टर में एंट्री,फैंस के लिए बिग सरप्राइज