
फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा के दो एपिसोड गुजर जाने के बाद भी कपिल खुद की वापसी करने में असफल साबित हो रहे हैं।
यहां तक खबर यह भी आयी कि किसी लड़की के चक्कर में या प्यार में पड़कर वह खुद को कमजोर साबित कर रहे हैं। वह लगातार अपने नए शो की शूटिंग कैंसल कर रहे हैं।
अब इस पूरे मामले में कपिल की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का नाम सामने आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि कपिल की हालत प्रीति से देखी नहीं जा रही है।उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बिना कपिल का नाम लिखे लिखा है कि प्यार एक एहसास है।कोई फैसला नहीं। यह आपको आगे बढ़ने में मदद करता है।
आपको निखारता है। यह कोई जिम्मेदारी नहीं हैं जिसे पूरा किया जाए और किसी बोझ की तरह ढोया जाए।यह बोझ तुम्हें गहरे तक डुबा देगा। प्यार आजादी है।इसे माता-पिता की इजाजत, दोस्तों की राय या सामाजिक दबाव की जरूरत नहीं होती।
अगर यह तुम्हें खुश करता है तो वह खुशी सीधे तुम्हारी आंखों की चमक से दिखाई देती है।तब यह सारे झगड़ों और बहस मायने रखते हैं। अगर आप इस प्यार के लिए लड़ने में कमजोर पड़ जाते है जिंदगी को वैसे ही चुन लेते हैं, जैसे वो है। इस जिंदगी को अपने लिए सुखद बनाएं।
चुप रहना और तड़पना इस तूफान का कभी अंत नहीं हो सकता।खुश रहो और आजाद रहो।चाहे कैसी भी परिस्थितियां हो, चाहे कोई भी फैसला हो। यहां देखिए पोस्ट...
A post shared by Preeti Simoes (@preeti_simoes) on Apr 3, 2018 at 1:13am PDT
चलिए फिर बिना समय गंवाए जानते हैं कपिल के जीवन के ऐसे राज जो आपके होश उड़ा देंगे...
चेतावनी
खबर यह भी है कि चैनल ने भी नए शो को लेकर कपिल को कड़ी चेतावनी दी है।
फिर से डिप्रेशन
अपने शो की लगातार निगेटिव इमेज के चलते कपिल बीमार रहने लगे हैं।डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं।
खबरों का हिस्सा
शाहरूख और अजय देवगन के साथ पोस्टर बॅायज की फिल्म का प्रमोशन सनी देओल और बॅाबी देओल ने कपिल शो पर करने से मना कर दिया था। इसके बाद पिछले साल यह सिलिसाल जारी रहा। इस बार भी रानी मुखर्जी के साथ शूटिंग कैंसल करने का रिवाज शुरू हो चुका है।
लाइव शो
कपिल अपने शो के साथ लाइव शो से भी पैसा कमाते थे। लेकिन उनके अनप्रोफेशनल रवैये के कारण लाइव शो के दर्शकों की दिलचस्पी खत्म होने लगी। शो पर धीरे-धीरे दर्शकों की संख्या कम होती चली गई।
खान ने दी फटकार
शाहरूख खान ने एक लोकप्रिय अर्वाड शो के रिहर्सल के दौरान कपिल को सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि जमीन पर रह,नहीं तो कहीं का नहीं रहेगा।
लव लाइफ
टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनने से पहले कपिल ने गिन्नी से सगाई कर ली थी। यह सगाई परिवार की मौजूदगी में पंजाब में हुई थी।लेकिन कॅामेडी सर्कस में काम करने के दौरान कपिल निर्माता प्रीती सिमोस के करीब आ गए थे।
शराब की लत
कपिल को शराब पीने की लत है। ऐसा नहीं है कि वह अपनी स्टारडम के चलते ऐसा करते हैं। बल्कि बीते दो साल से वह इस तरफ ज्यादा आगे बढ़ गए हैं। उन्हें दोस्तों के साथ देर रात पार्टी करना भी पसंद है।
Related Articles
कपिल शर्मा ने 100 करोड़ की कमाई की है, मैं 25 करोड़ की डिमांड करती,चौंक जायेंगे
कपिल शर्मा का चौंकाने वाला खुलासा,प्रीति ने बर्बाद करने की धमकी दी,लाखों की डिमांड
कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, अली असगर ने दिया धोखा
कपिल शर्मा की दिमागी हालत खराब,एक्स गर्लफ्रेंड का बुरा हाल,चौंकाने वाली रिपोर्ट
कपिल शर्मा की बुआ और नानी की हुई सुनील ग्रोवर शो में एंट्री,धमाकेदार Video
कपिल शर्मा को बेकार में मुद्दा मत बनाइए,कश्मीर पर ध्यान दीजिए
डिप्रेशन में कपिल शर्मा की बुरी हालत,हाथ में लिखवा लिया इस लड़की का नाम Shock
कपिल शर्मा का स्टारडम खत्म,दवाइयों का ओवरडोज,फैंस के लिए बुरी खबर !
कपिल शर्मा को चैनल ने दिया बड़ा झटका,ये 2 सुपरस्टार लगायेंगे कॉमेडी तड़का FINAL
कपिल शर्मा की बिगड़ी हालत,10 तरह की दवाइयां ,चौंकाने वाली रिपोर्ट !
कपिल शर्मा के गाली विवाद पर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी,चौंकाने वाला बयान
TRP TOPPERS फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा,चौंकाने वाली रिपोर्ट,हो गया फैसला
Exclusive कपिल शर्मा का इलाज शुरू,चंदू चायवाला ने दी जानकारी,नया शो अब पता नहीं कब