इन दिनों टीवी स्टार की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। इस फेहरिस्त में नाम और स्टार की कमी नहीं है। लकिन इस बार जिस स्टार की तस्वीरें वायरल हो रही है इसे देखकर आप हैरान हो जायेंगे।
हम बात कर रहे हैं शक्ति एक एहसास में मां की भूमिका निभाने वाली स्टार काम्या पंजाबी की। जी हां, वैसे आपने काम्या पंजाबी की कई बोल्ड तस्वीरें रियल लाइफ में देखी होंगी।
A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on Nov 17, 2017 at 10:19pm PST
लेकिन इस बार उनकी वेकेशन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला कर रखी है। इन तस्वीरों में काम्या गर्मी के वेकेशन में खुद को कुल कैसे रखने है वह साफ बयान कर रही हैं।
My mistakes My choices No Regrets 🤘🏼
A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on Apr 9, 2018 at 4:05am PDT
जी हां, इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी इस बात से सहमत हो जायेंगे कि आखिर क्यों टीवी की सुपरस्टार मॅाम असल जिंदगी में किसी ग्लैमरस एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
हाल ही में ऐसी कई एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हुई हैं जो कि मां और दादी की भूमिका निभाती हैं। यहां देखिए उनकी एक झलक..
देवोलीना भट्टाचार्जी
साथ निभाना सथिया में 45 साल की गोपी बहू के किरदार में देवोलीना भट्टाचार्जी अब दादी की भूमिका निभा रही हैं।
कृतिका देसाई
मेरे अंगने में कृतिका देसाई अम्माजी के किरदार में दादी की भूमिका निभा रही हैं।
आम्रपाली गुप्ता
इश्कबाज शो में माही की मां 45 साल की भूमिका आम्रपाली गुप्ता निभा रही हैं। निगेटिव किरदार में वह इससे पहले कुबूल हैं में भी मां की भूमिका निभा चुकी हैं।
अनीता हसनंदानी
अनिता भी ये हैं मोहब्बतें में अपनी उम्र से दुगना मां का किरदार निभा रही है।
निया शर्मा
निया शर्मा ने जमाई राजा में बहू का किरदार निभाया। वह विक्रम भट्ट की बोल्ड वेबसीरीज में नजर आ रही हैं।
रुबीना दिलाइक
रूबिना शक्ति एक एहसास की में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
सुपरस्टार का हॅाट अंदाज
मौनी रॅाय- नागिन 2। हिना खान- ये रिश्ता क्या कहलाता है। दीपिका -सिमर-ससुराल सिमर का।
Related Articles
तो अब फंस गई हैं काम्या पंजाबी, जा सकती हैं जेल भी
Viral Video - पहली पुण्यतिथी पर रिलीज हुई प्रत्युषा की आखिरी फिल्म
'ठीक से खड़ी नहीं हो पाती थीं 'प्रत्युषा', सेट पर करती थीं खून की उल्टियां'
PROMO..प्रत्युषा की आखिरी शॉर्ट फिल्म..'राहुल' से झगड़ती दिखीं एक्ट्रेस
प्रत्युषा बैनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म..बेस्ट फ्रेंड लाएंगी सामने!
काम्या पंजाबी ने शेयर की प्रत्यूषा की तस्वीर...लिखा ये मैसेज
काम्या पंजाबी पर आई मुसीबत..प्रत्यूषा के BF ने किया मानहानि का केस!
''सुसाइड सीन के दौरान मुझे याद आई प्रत्युषा''
ये हैं टीवी के बाहर की रियल HERO.. बोल्ड एंड ब्यूटीफुल!
ब्रेक अप के बाद शुरु हुए रमन और इशिता के हॉट सीन्स
शादी मुबारक: फाइनल हुई शादी की डेट, टूट जाएंगे लड़कियों के दिल!
CONFIRM:दिव्यांका के बाद करण का भी ब्रेकअप, शादी का एलान!
सलमान खान की 200 करोड़ी ब्लाॅकबस्टर..TV सुपरस्टार की एंट्री FINAL