Just In
- 3 min ago
आलिया भट्ट की गलती की सज़ा मिली करण जौहर और सारा अली खान को, भूखे खाना ढूंढते दिखे, मज़ेदार वीडियो
- 32 min ago
शहनाज़ गिल इस तरह सिद्धार्थ शुक्ला को हमेशा रखती हैं ज़िंदा, ऑटोग्राफ देख फैन्स हुए इमोशनल
- 8 hrs ago
अक्षय कुमार ने बहनों को गोलगप्पा खिलाते हुए लॉन्च किया रक्षा बंधन का पहला गाना, बेहद इमोशनल हुए फैन्स
- 9 hrs ago
बिग बॉस स्टार मनु पंजाबी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी
Don't Miss!
- Automobiles
आ रही है MG की किफायती मिनी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान दिखी
- News
जिस ट्विटर हैंडल के ट्वीट पर गिरफ्तार हुए मोहम्मद जुबैर, वह ट्विटर से हुआ गायब
- Education
Manabadi TS SSC Result 2022 मनाबाड़ी टीएस एसएससी रिजल्ट 2022 यहां चेक करें
- Finance
काली हल्दी : खोल सकती है किस्मत का ताला, कराती है खूब कमाई
- Travel
देवी सीता के नाम से मशहुर देवीकुलम की पूरी जानकारी
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
कंगना रनौत के लॉक अप की पहली प्रतिभागी हैं शहनाज़ गिल - नए हॉट और धाकड़ अवतार में जीता दिल
फैन्स की फेवरिट और बिग बॉस के इतिहास में सलमान खान की सबसे फेवरिट प्रतिभागी शहनाज़ कौर गिल अब अपने कमबैक के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज़ गिल, एकता कपूर और कंगना रनौत के नए रियलिटी शो लॉक अप: बैड ऐस जेल, अत्याचारी खेल का हिस्सा बनने जा रही हैं।
इस
रिपोर्ट
की
मानें
तो
अगर
ये
बात
सच
है
तो
बाकी
प्रतिभागियों
को
शहनाज़
गिल
से
डरने
की
ज़रूरत
है
क्योंकि
ये
शो
उनके
लिए
मक्खन
जैसा
होगा।
और
ये
शो
जीतने
से
उन्हें
कोई
नहीं
रोक
सकता
है।
ये
सारी
खबरें
तब
से
तेज़ी
से
उड़ीं
जब
शहनाज़
गिल,
बिल्कुल
नए
धाकड़
अवतार
में
दिखाई
दीं।
हालांकि,
उनका
ये
अवतार
एक
दूसरे
रियलिटी
शो
के
लिए
था
जहां
वो
बतौर
मेहमान
पहुंची
थीं।
इसके
बाद
उन्होंने
शिल्पा
शेट्टी
के
साथ
अपने
नए
मीम
पर
रील
भी
बनाई।
गौरतलब
है
कि
सिद्धार्थ
शुक्ला
के
निधन
के
बाद
शहनाज़
गिल
को
संभलने
में
थोड़ा
वक्त
लगा
लेकिन
अब
वो
मज़बूती
के
साथ
धमाकेदार
कमबैक
करने
के
लिए
तैयार
हैं।

सलमान से मुलाकात
हाल ही में बिग बॉस 15 के ग्रांड फिनाले में सलमान खान, बिग बॉस 13 के विनर और अपने साथी सिद्धार्थ शुक्ला को एक ट्रिब्यूट देने पहुंची। इस दौरान, सिद्धार्थ के निधन के बाद वो पहली बार सलमान खान से मिलीं और दोनों ही भावुक हो गए। सलमान खान ने शहनाज़ गिल को हिम्मत और हौसले के साथ ज़िंदगी में आगे बढ़ने को कहा और शहनाज़ ने सलमान खान को वादा किया कि वो ऐसा करके दिखाएंगी।

दिखा शानदार ट्रांसफॉर्मेंशन
गौरतलब है कि जब शहनाज़, बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं तब से सलमान खान उन्हें अपनी पर्सनैलिटी पर ध्यान देने की हिदायत देते थे। शहनाज़ ने ये हिदायत मानी और बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद उनका ट्रांसफॉर्मेंशन देखकर हर इंसान हैरान रह गया। वहीं शहनाज़ की फैन फॉलोइंग में बिग बॉस के बाद से तेज़ी से इज़ाफा होने लगा।

सुपरहिट थी सिडनाज़ की जोड़ी
बिग बॉस के घर में शहनाज़ गिल की मुलाकात हुई थी सिद्धार्थ शुक्ला से और दोनों की दोस्ती के चर्चे हर जगह होने लगे। उनकी मासूम सी दोस्ती फैन्स को इतनी ज़्यादा पसंद आ गई कि सिडनाज की जोड़ी का साथ मेंं नाम लिया जाने लगा। कुछ लोगों ने इसे प्यार बताया तो कुछ ने केवल दोस्ती लेकिन दोनों एक दूसरे से कभी अलग नहीं हुए।

हो गई थीं फ्रेंडज़ोन
शहनाज़ गिल ने बिग बॉस के दौरान ही अपने प्यार का इज़हार करते हुए बताया था कि वो सिद्धार्थ से काफी प्यार करती है। हालांकि, शहनाज़ उस वक्त केवल 24 साल की थीं। इसलिए बिग बॉस के घर में सभी को ये जोड़ी काफी अटपटी लगी। जैसे ही शहनाज़ ने अपने प्यार का इज़हार किया, सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें फ्रेंडज़ोन कर दिया और उनसे थोड़ी दूरी बनाने लगे। उनका मानना था कि शहनाज़ अभी बच्ची है।

साथ में किया ढेर सारा काम
बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल अकसर साथ ही दिखाई देने लगे। वहीं उनके पास प्रोजेक्ट्स की भरमार हो गई। सिड नाज़ की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कई म्यूज़िक कंपनी ने उनके साथ म्यूज़िक वीडियो बनाए। इन दोनों के म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ होते ही ट्रेंड होने लगते हैं। इनकी जोड़ी फैन्स को इतनी ज़्यादा पसंद है।

मिली रिकॉर्ड तोड़ सफलता
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के कुछ म्यूज़िक वीडियो ने तो रिकॉर्ड तोड़ते हुए फैन्स को खुश किया। इन वीडियो की Viewership कई मिलियन में हैं। शहनाज़ गिल को प्यार से हर कोई सना बुलाता है और वो अपने आपको पंजाब की कैटरीना कैफ कहती हैं। बिग बॉस 13 के सीज़न में शहनाज़ गिल सबसे इंटरटेनिंग सदस्य थीं। इतनी कि उनसे सिद्धार्थ भी ज़्यादा देर तक नाराज़ नहीं रह पाते थे।

आखिरी बार साथ
सिद्धार्थ और शहनाज़ आखिरी बार कलर्स के शो डांस दीवाने पर बतौर मेहमान नज़र आए थे। सिद्धार्थ के निधन के बाद अब शहनाज़ उनके बिना एक बार फिर से टीवी इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने को तैयार हैं। पहले उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता था लेकिन अब वो पूरे हिंदुस्तान की शहनाज़ गिल बन चुकी हैं।
-
सलमान खान की फिल्म भाईजान में फिर बड़ा बदलाव, पुष्पा म्यूज़िक डायरेक्टर OUT, केजीएफ 2 म्यूज़िक डायरेक्टर In
-
सरबजीत की बहन दलबीर कौर को मुखाग्नि देते इमोशनल हुए रणदीप हुडा, पूरा किया सरबजीत की बहन को किया वादा
-
निया शर्मा को नहीं मिल रहा है काम, डॉलर के साथ कराया सबसे कातिलाना फोटोशूट, कमेंट की बारिश