twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    100 करोड़ी सेट के साथ भव्य आगमन.. आ गया टीवी का सबसे महंगा शो!

    बीती 7 नवंबर को टीवी की दुनिया में पहली बार शनि देव की कहानी "कर्मफल दाता शनि" को टीवी पर टेलीकास्ट किया गया। शो के सेट को इतनी भव्यता से सजाया और बनाया जिसे आपने आज तक किसी और शो में नहीं देखा होगा।

    By Goldi
    |

    बीती 7 नवंबर को टीवी की दुनिया में पहली बार शनि देव की कहानी "कर्मफल दाता शनि" को टीवी पर टेलीकास्ट किया गया। शो का निर्देशन स्वस्तिक प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। शो के सेट को इतनी भव्यता से सजाया और बनाया
    जिसे आपने आज तक किसी और शो में नहीं देखा होगा।

    शो के निर्देशक सिद्धार्थ कुमार तिवारी कहते है कि, शनि का जन्म प्रथ्वी के निर्माण से पहले सूर्यलोक में हुआ था। हममे से किसी को नहीं पता की तब सब कैसा क्या रहा होगा, हमने जो भी सेट बनाया है वह सिर्फ काल्पनिक है।

    बता दें शो "कर्मफल दाता शनि" के भव्य सेट को बनाने में करीबन 600 वर्कर्स की मेहनत है । जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि, क्या आपको शो की टीआरपी की चिंता नहीं है क्योंकि आपके शो का समय 9 बजे है ।

    ''सलमान खान की बॉयोपिक.. कल हो ना हो, मेरी फिर भी चलेगी..''

    इस पर सिद्धार्थ कहते है कि,"कर्म करो फल की चिंता मत करो" यह शनि की कहानी है,हमने बहुत मेहनत की है और हमे यकीन है हमारी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी।

    शो में हर चीज को काफी बारीकी से बनाया गया है फिर चाहे वह भगवान सूर्य का सूर्य महल और सिहांसन हो या फिर किरदारों के कपड़ो और उनके जेवर।बता दें, शो के सभी पात्रो के कपड़े और आभूषण कीमती पत्थर से सुसज्जित
    किये गये है।

    पति के साथ क्यों वायरल हो रहा है इस टीवी एक्ट्रेस का ये वीडियो!

    जहां शनि शुद्ध नीला नीलम पहने हुए दिखाई देगें, तो वहीं सूर्य देव भी बेशकीमती रूबी को धारण करेगें और शुक्राचार्य भी हीरे से जड़े नजर आयेगें। आइये एक नजर डालते है शो के मुख्य किरदारों पर..

    English summary
    Karmphal Data Shani have a grand extravagantly in a sprawling set spread across 65,000 sq ft in Umbergaon
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X