twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सन्नी देओल की आवाज बनना चाहते हैं इंडियन आइडल विपुल

    |

    Vipul Mehta
    बैंगलोर। पंजाबी मुंडे विपुल मेहता ने इस साल का इंडियन आईडल का खिताब जीतकर ईनाम के 50 लाख अपने नाम कर लिये हैं। विपुल जो की अमृतसर का रहने वाला है ने आठ साल की उम्र में ही संगीत की शिक्षा प्राप्त करनी शुरु कर दी थी और इसी शिक्षा ने उसे इस ऊंचाई तक पहुंचाया। विपुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि सन्नी देओल के लिए गाना गाएं।

    विपुल ने पीटीआई से कहा "मैं ये टाइटल जीत कर बहुत खुश हूं। ये सिर्फ बॉलीवुड की म्यूसिक इंडस्ट्री में मेरी शुरुआत है। मैं सन्नी देओल के लिए गाना गाना पसंद करुंगा मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। लेकिन में एक वर्सेटाइल प्लेबैक सिंगर भी बनना चाहता हूं और इंडस्ट्री के हर एक एक्टर की आवाज बनना चाहता हूं। अगर म्यूसिक डायरेक्टर किसी विशेष तरह का गाना गाने को कहें तो मुझे उस गाने को गाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए"

    विपुल ने ये भी कहा कि वो एक्टिंग में नहीं जाना चाहते। इस शो में आने से पहले वो खुद के गाने लिखकर उन्हें संगीत दिया करते थे और इस शो को जीतने के बाद वो और भी ज्यादा मेहनत और लगन से संगीत में मेहनत करेंगे।

    विपुल को जीत के बाद ईनाम के तौर पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से 50 लाख रुपये, एक निसान माइक्रा कार, एक सुजुकी हयाते बाईक, मैक्स लाइफ इंशोरेंस की तरफ से तीन लाख रुपये और एक खुद की म्यूसिक एल्बम बनाने का कॉट्रेक्ट मिला है। विपुल की इस जीत में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और नर्देशक मधुर भंडारकर भी शामिल हुए। करीना कपूर ने खुद अपने हाथों से जीत की ट्राफी विपुल के हाथों में दी। रिसल्ट एनाउंस होने से पहले ही प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर शो से जा चुके थे लेकिन उन्होने तीनों फाइनलिस्ट को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी थीं। शो को जजेस आशा भोंसले, अनु मलिक, सलीम मर्चेंट और सुनिधी चोहान भी विपुल की जीत से काफी खुश थे।

    English summary
    Vipul Mehta from Punjab won the Indian Idol 6. He got prize money of 50 lacks from sony tv. Vipul said that he wants to sing for Sunny Deol as he likes Sunny Deol very much.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X