twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अद्धभुत है इंडियन आयडल जूनियर अंजना: अमिताभ

    |

    रविवार रात को सोनी पर इंडियन आयडल जूनियर का रंगारंग समापन हुआ। इस रियलिटी शो की विजेता बनीं दस साल की अंजना पद्मनाभन। जो कि बैंगलोर की रहने वाली हैं। ट्राफी जीतने के बाद अंजना ने कहा कि उन्हें इस खिताब को जीतने की काफी खुशी है। इस जीत का सारा श्रेय वह अपने मां-बाप को देती हैं। अंजना ने कहा कि हम इंडियन आयडल में सभी प्रतिभागी एक-दूसरे से ट्राफी जीतने की होड़ लगाये हुए थे लेकिन हम सब एक पूरी फैमिली की तरह रहे। मैं सबको काफी मिस करूंगी।

    अंजना की बात सुनकर कार्यक्रम के चीफ गेस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं अंजना की गायिकी से ही नहीं बल्कि उसकी बातों से काफी प्रभावित हुआ। धन्य है वह मां-बाप जिसने इतनी प्यारी बेटी को जन्म दिया और इतने अच्छे संस्कार दिये। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अंजना को जिंदगी की सारी खुशियां नसीब हो। वह खूब तरक्की करे औऱ अपना, अपने मां-बाप और अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करे।

    गौरतलब है कि बैंगलोर की रहने वाली मात्र 10 साल की उम्र में अपनी कला का जौहर दिखाने वाली अंजना को जीतने पर 25 लाख रूपये, एक निसान कार, पांच लाख रूपये की एफडी कार दी गयी । प्रायोजकों ने भी अंजना को 2 लाख रूपये दिये। अंजना को खिताब की ट्राफी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रदान की।अंजना पद्मनाभन देश की पहली पहली इंडियन आयडल जूनियर हैं।

    English summary
    Anjana Padmanabhan is very wonderful singer said Amitabh Bachchan in Indian Idol Junior Finalae. Anjana Padmanabhan from Banglore bags first Indian Idol Junior crown.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X