twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गोल्ड अवार्ड्स 2019 में दिखी ज़ी5 की धूम- काफ़िर, करनजीत कौर और बदनाम गली विजेता बने!

    |

    इंडस्ट्री में सबसे सम्मानित पुरस्कारों में से एक, गोल्ड अवार्ड्स के 12वें एडिशन का आयोजन शुक्रवार (11 अक्टूबर) को मुंबई में किया गया था और इस साल उन्होंने पुरस्कारों का एक नया सेगमेंट पेश किया है जिसमें विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म से कंटेंट शामिल किया गया है। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक, ज़ी5 को प्रमुख श्रेणियों में 4 पुरस्कार मिले है।

    अमिताभ बच्चन के फैंस लिए खुशखबरी- अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अभिनेता- ये थी समस्या!अमिताभ बच्चन के फैंस लिए खुशखबरी- अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अभिनेता- ये थी समस्या!

    काफ़िर को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (ओटीटी) के लिए क्रिटिक्स अवार्ड, बदनाम गली को बेस्ट ओटीटी / वेब फ़िल्म के लिए क्रिटिक्स अवार्ड, सनी लियोनी को करनजीत कौर - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियोन के लिए द ओटीटी आइकन ऑफ़ द ईयर और दीया मिर्जा को काफ़िर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ओटीटी) महिला के लिए क्रिटिक्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

    news, web series, न्यूज, वेब सीरीज

    अभिनेत्री दीया मिर्जा ने यह पुरस्कार अपने नाम करने की ख़ुशी जाहिर करते हुए साझा किया,"काफ़िर हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। इतनी खूबसूरत कहानी बताने के लिए तरुण कटियाल और ज़ी5 की टीम का शुक्रिया और मुझे चुनने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा का विशेष धन्यवाद, साथ ही कैनाज़ का किरदार निभाने के लिए मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए भवानी और सोनम का भी शुक्रिया।

    मोहित रैना और दिशिता जैन को इस सफ़र में इतने शानदार सह-कलाकार होने के लिए भी धन्यवाद। मैं हमेशा काफ़िर जैसी अद्भुत टीम के साथ काम करने के अनुभव संजोकर रखूंगी। सभी को हार्दिक बधाई!

    "यही नहीं, पुरस्कारों के बारे में संबंधित शो की टीम ने कुछ इस तरह अपनी खुशी बयां की है। सनी लियोनी इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी साझा करते हुए लिखती है," Thanks @goldawardstv for icon of the year!

    काफ़िर के निर्माता, सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा,"The love for #kaafir carries on. Thank u for these awards on behalf of my team. दिव्येंदु और पत्रलेखा (बदनाम गली) ने अपनी उत्सुकता बयां करते हुए ट्वीट किया है। दिव्येंदु लिखते है,"toh ye ho gyi Good Morning. वही पत्रलेखा ने गोल्ड अवार्ड्स के आधारिक हैंडल द्वारा किये गए ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें लिखा है,"Congratulations #BadnaamGali for Best Web/OTT Film (critics).

    English summary
    Zee5 blast at the Gold Awards 2019, show Karanjit kaur and Badnam gali won the Awards.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X