twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    नाहिद आफरीन के खिलाफ 46 फतवे..ISIS के खिलाफ गाया था गाना

    इंडियन आइडल फेम आफरीन के खिलाफ कुल मिलाकर 46 फतवे जारी किए गए। जानिए कारण।

    By Shweta
    |

    जूनियर इंडियन आइडल 2015 की रनरअप रहीं नाहिद आफरीन जो कुछ दिनों पहले भी आतंकवदी संगठन के खिलाफ गाने गाए थे और परफॉर्म भी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ कुल 46 फतवे जारी किए गए हैं ताकि उन्हें गाना गाे से रोका जाए।

    [शिल्पा शेट्टी के ठुमकों के बाद 'नागिन डांस' के दिवाने हो जाएंगे आप..VIDEO]

    जी हां मंगलवार को एसम के कुछ गावों में पर्चे भी बांटे गए जिसमें फतवा के साथ इसे जारी करने वालों के नाम भी लिखे थे।इस फतवे के मुताबिक, 25 मार्च को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में 16 साल की नाहिद को परफॉर्म करना है जो पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है।

    fatwa-against-indian-idol-fame-nahid-afrin

    इस फतवे के मुताबिक म्यूजिकल नाइट और परफॉर्मेंस पूरी तरह इस्लाम के खिलाफ है और वो ऐसा नहीं कर सकती हैं। फिलहाल आफरीन महज 16 साल की हैं और दसवीं क्लास में पढ़ती हैं। उन्हें खुद भी इस फतवा के बारे में जानकर काफी बड़ा झटका लगा है।

    उन्होंने कहा कि "मैं इस पर क्या कह सकती हूं। मुझे लगता है कि मेरा संगीत अल्लाह का तोहफा है। मैं इस तरह की धमकियों के आगे झुककर अपना संगीत नहीं छोड़ूंगी।'इस मामले में पुलिस अधिकारियों का भीकहना है कि कुछ दिनों पहले ही नाहिन आफरीन ने आतंकवादी संगठन जिसमें IS भी शामिल है उसके खिलाफ परफॉर्म किया था।

    English summary
    46 fatwa issued against Indian Idol fame Nahid Afrin.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X