twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'रामायण' के निर्देशक रामानंद सागर के बेटे ने आदिपुरुष का किया बचाव! खुश हो जाएंगे प्रभास और पूरी टीम

    |
    epic-ramayan-serial-director-ramanand-sagar-son-prem-sagar-speaks-on-adipurush-controversy

    'आदिपुरुष' फिल्म टीजर रिलीज के साथ ही लगातार सुर्खियों में है। फिल्म को सोशल मीडिया पर लगातार काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रभास के राम के लुक से लेकर सैफ अली खान के रावण के लुक और फिल्म के वीएफएक्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। लेकिन, अब इस फिल्म पर 'रामायण' सीरियल के निर्देशक रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने पूरे विवाद पर अपनी बात रखी है।

    प्रेम सागर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- 'आप किसी को कुछ भी बनाने से कैसे रोक सकते हैं? समय के साथ धर्म बदलता है और ओम राउत ने वही किया जो उन्हें ठीक लगा।' उन्होंने ये भी कहा कि ओम राउत ने फिल्म को 'रामायण' नहीं कहा है। लेकिन साथ ही उन्होंने आदिपुरुष का पक्ष लेने से इनकार करते हुए कहा कि, उन्हें इस तरह के प्रोजेक्ट का ऑफर मिलता है तो वो अपनी संस्कृति की वजह से उसे नहीं करेंगे।

    वहीं, 'रामायण' सीरियल में राम की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल ने भी आदिपुरुष की आलोचना की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि, सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर से छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है। 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी ने भी माना है कि आदिपुरुष का टीजर नहीं पसंद आया है और उन्होंने कहा है कि टेक्नोलॉजी नहीं भावनाओं पर मेकर्स को ध्यान देना चाहिए।'

    आपको बता दें कि, रामानंद सागर के निर्देशन में बना सीरियल 'रामायण' को 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित किया था। यह सीरियल लोगों को इस कदर पसंद आया था कि ये टीवी सीरियल के इतिहास में चर्चित सीरियल में शामिल हो चुका है। वहीं, लॉकडाउन के दौरान इसे फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया और इसे दशकों बाद भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।'

    English summary
    Epic Ramayan Serial director Ramanand Sagar son Prem Sagar speaks on Adipurush controversy.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X