टीवी का सुपरहिट शो नागिन का दूसरा पार्ट जून में खत्म होने जा रहा है और माना जा रहा है कि सीरियल के अगले सीक्वल की तैयारी हो चुकी है। लेकिन खबरें थीं कि नागिन 3 के लिए एकता कपूर कोई नया चेहरा तलाश कर रही हैं।
हाल ही में कलर्स के गोल्डन पेटल अवार्ड्स में मौनी रॉय को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला और वहीं इस शो की टीआरपी और मौनी का स्टारडम दोनों ही ज़बर्दस्त है। ऐसे में मौनी को रिप्लेस करने का सवाल ही नहीं उठता है।
वहीं एकता कपूर और मौनी रॉय एक दूसरे के काफी करीब हैं। ऐसे में मौनी को रिप्लेस करने का सवाल ही नहीं उठता। इसलिए माना जा रहा है कि नए सीज़न यानि कि नागिन 3 में मौनी ऱॉय, अदा खान, अर्जुन बिजलानी और करणवीर बोहरा होंगे।
[एक साथ देखिए तुलसी - पार्वती को...केवल यहां!]
फिलहाल नागिन 2 जून में खत्म होगा और शो को रिप्लेस करेगा एकता कपूर का ही नया सीरियल चंद्रकांता। इस सीरियल में चंद्रकांता के किरदार में नज़र आएंगी मधुरिमा तूली।
वैसे अगर रिप्लेसमेंट की बात हो रही है तो याद दिलाते हैं टीवी सीरियल के वो लीड सितारे जो रातों रात हो गए थे रिप्लेस!
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज Subscribe to Filmibeat Hindi.